Kannauj News: कन्नौज (Kannauj) जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में कुर्की की बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, पिछले साल जुलाई महीने में हुए बवाल के बवाल के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर के आरोपी पूर्व प्रधान तोताराम शर्मा की चल और अचल संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. पुलिस प्रशासन ने सोमवार को डुगडुगी बजाकर तोताराम की करीब 11.88 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस के मुताबिक यह जिले में अब तक की कुर्की की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बता दें कि इस बवाल का मास्टरमाइंड तोताराम शर्मा मौजूदा समय में जेल में सजा काट रहा है. तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव स्थित मंदिर में पिछले साल 16 जुलाई को पशु के बच्चे का कटा हुआ सिर और कुल्हाड़ी और खाल रखी गई थी. जिसके चलते इलाके में जमकर बवाल हुआ. साथ ही जगह-जगह पर तोड़फोड़ की गई और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर भी तोड़फोड़ की गई थी.
इस बवाल के बाद यूपी सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से एसपी और डीएम को हटा दिया था. इसके अलावा थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह समेत दो उपनिरीक्षकों को भी सस्पेंड कर दिया गया था.
पुलिस ने पांचों आरोपियों पर की थी गैंगस्टर की कार्रवाई
पुलिस की जांच में इस बवाल के जिम्मेदार 5 आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें पहला नाम रनवां गांव निवासी चंचल त्रिपाठी, रसूलाबाद गांव के रहने वाले संदीप जाटव, मंसूर कुरैशी, अकरम कुरैशी और पूर्व प्रधान तोताराम शर्मा का नाम शामिल था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि हिंसा का मास्टरमाइंड पूर्व प्रधान तोताराम ने शर्मा थाने में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. इसके बाद अब डीएम शुभ्रांत शुक्ला के आदेश पर प्रशासन ने पूर्व प्रधान के अवैध तरीके से बनाई गई चल और अचल संपत्ति को लेकर कुर्की की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:-