(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kannauj News: कन्नौज में सपा नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, दो करोड़ की जमीन पर बना मार्केट हुआ ध्वस्त
कन्नौज जिले में भी अवैध कब्जेदारों पर बाबा का बुलडोजर गरजने लगा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले में भी अवैध कब्जेदारों पर बुलडोजर (Bulldozer) गरजने लगा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत (Rajnikant) द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई अवैध मार्केट को प्रशासन ने ढाह दिया. सपा नेता ने गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Thana) क्षेत्र के तिलपई डिगसरा गांव में जीटी से कुछ दूरी पर अवैध कब्जा कर मार्केट का निर्माण कराया था.
क्या था मामला
इस अवैध निर्माण की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलपई डिगसरा गांव निवासी सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजीनकांत यादव सपा प्रमुख मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्होंने तिलपई डिगसरा ग्राम सभा की गाटा संख्या-958 पर अवैध कब्जा कर उस पर मार्केट बनान ली थी. मामले की भनक लगने के बाद प्रशासन ने जांच कराई. मामला सही पाए जाने पर बुधवार को सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी पुलिस बल व बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जे को ध्वस्त कर करीब दो करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त करावा लिया.
क्या बोले एसडीएम
प्रशासन की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. सदर एसडीएम ने बताया कि ग्राम सभा की संपत्ति पर रजनीकांत यादव ने अवैध कब्जा कर मार्केट का निर्माण करवा लिया था. जिसके बाद मामले की जांच की गई थी. जिसमें अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जा ढाह दिया गया है. बताया कि करीब दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन है. एसडीएम ने बताया कि और भी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Viral: आपसी विवाद के चलते अलग रहते थे बुजुर्ग दंपत्ति, गोंडा पुलिस ने मिठाई खिलाकर कराया समझौता