कन्नौज हादसे का CCTV आया सामने, चंद सेकंड के अंदर भरभराकर गिरी बिल्डिंग, देखें वीडियो
UP News: कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे की खौफनाक वीडियो सामने आई है, वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी कि कैसै ही कुछ सेकंड में छत का हिस्सा भर-भराकर गिर गया.
Kannauj Railway Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत अचनाकर भर-भराकर गिर गई. शनिवार को हुए इस हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी भी रूह कांप जाएगी. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ में सेकंडों के भीतर निर्माणाधीन बिल्डिंग का हिस्सा ढह गया. इस हादसे के बाद 28 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. वहीं इस पर विपक्ष की तरफ से सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए हादसे के वक्त 40 से अधिक मजदूर वहां काम पर लगे हुए थे. घटना के अब 28 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. राहत-बचाव कार्य जारी है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कन्नौज हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों रेस्क्यू व हर संभव मदद का निर्देश दिया.
">
एनईआर ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की जांच के लिए उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है. साथ ही घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था की गई है. वहीं इस हादसे में मामूली घायलों को 50 हजार व गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 2 लाख 50 हजार मुआवजे का ऐलान रेलवे की तरफ से किया गया है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है.
कन्नौज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि, छत की शटरिंग गिरने की वजह से हादसा हुआ है. रेलवे की रेस्क्यू के लिए उपकरण भेज गए हैं. डीएम ने बताया कि, हादसे में घायल 9 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर, जारी हुई नई गाइडलाइन