Kannauj Railway News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर शनिवार को भरभरा कर गिर गया. इसमें कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है. घायलों को मलबे से निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.


अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'कन्नौज में रेलवे निर्माण की दुर्घटना में राहत कार्य तेज़ किया जाए. सरकार घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए और उन्हें यथोचित मुआवजा भी दिया जाए. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.' इस पोस्ट के लिए उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है.


वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सरकार की ओर से यही निर्देश है कि वहां तत्काल राहत और बचाव कार्य हो. दुर्घटना की जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी."


'पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दीजिए', कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने क्यों जताई ये इच्छा?


23 मजदूर घायल
मौके पर राहत-बचाव की टीम पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. टीम ने अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है. अधिकारियों के मुताबिक अभी राहत-बचाव कार्य जारी है, जल्द ही अन्य मजदूरों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा.


घटना की सूचना पर मंत्री असीम अरुण ने बताया कि अभी तक 23 लोगों को बचाया गया है. 20 को हल्की फुल्की चोटें हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन लोग गंभीर हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा जा रहा है. ऐसी संभावना है कुछ लोग मलबे अभी दबे हों. इस कारण पूरा मलबा हटाया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम भी आ रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ को घटना की जानकारी दी गई हैं. उन्होंने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.