Kannauj Rape Case: आरोपी बुआ का बड़ा बयान, BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप, 'जल्दी जेल से आऊंगी और फिर...'
Kannauj Rape Case News: कन्नौज रेप कांड में सह-आरोपी पीड़िता की बुआ ने मेडिकल चेकअप के बाद जिला अस्तपाल से बाहर निकलते समय मीडिया के सामने बोलते हुए चौंकाने वाले बयान दिया है.
Kannauj Rape Case Update: कन्नौज रेप कांड में सह-आरोपी पीड़िता की बुआ और नीलू यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ पूरी की. सदर कोतवाली में करीब 3 घंटे तक सहआरोपी बुआ और आरोपी नवाब यादव के भाई नीलू से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद पीड़िता की सहआरोपी बुआ और नीलू यादव को जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया. मेडिकल चेकअप के बाद जिला अस्तपाल से बाहर निकलते समय जहां आरोपी नीलू यादव मीडिया के सामने खामोश रहा, वहीं पीड़िता की सह-आरोपी बुआ ने चौंकाने वाला बयान दिया.
सह-आरोपी बुआ ने बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया और बीजेपी नेता अरविंद सिंह पर पूरी साजिश रचने का आरोप लगाया. आरोपी बुआ बोली, "जल्दी जेल से आऊंगी और फिर बताऊंगी." मीडिया से धक्कामुक्की के बीच हुई बातचीत में बुआ ने गंभीर आरोप लगाए. आरोपी के बयानों ने जिले का राजनितिक पारा बढ़ा दिया है. रेप के आरोप में एक माह से जेल में बंद पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव सहित दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद फिर से जेल भेज दिया गया है.
पीसीआर की कार्यवाही हो चुकी है पूरी
कन्नौज के सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी नीलू यादव कोर्ट में हाजिर हुआ था. नीलू यादव से पूछताछ करनी थी. इसके चलते कोर्ट से पीसीआर मांगी गई थी, जो एक विधिक प्रक्रिया है. दोनों आरोपियों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई. कई साक्ष्य मिले है, जिनको विवेचना में शामिल किया जाएगा. पीसीआर की कार्यवाही पूरी हो चुकी है. पीड़िता की सह-आरोपी बुआ की ओर से साजिश रचने में बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पर लगाए गए.
आरोप के सवाल के जवाब में सीओ सिटी कमलेश कुमार ने कहा कि आरोपी बुआ पहले भी किसी और पर आरोप लगा रही थी. पुलिस के पास वैज्ञानिक सबूत है. पुलिस आरोपी बुआ के आरोप की भी जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: Agra: रिहाई से एक दिन पहले जेल में बंद रिटायर्ड कर्नल की मौत ,परिजनों ने लगाए संगीन आरोप