Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के भाई ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने गुपचुप कोर्ट में सरेंडर किया है. पुलिस ने नीलू यादव पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. 


दरअसल, नीलू यादव को नाबालिग से रेप मामले में सबूत मिटाने और आरोपी बुआ के साथ मिलकर झूठी गवाही में पुलिस ने आरोपी बनाया था. डीएनए रिपोर्ट मैच होने के बाद नवाब के करीबियों पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. नीलू की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को पुलिस ने कई करीबियों को उठाया था, जिसके बाद उसने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.


वहीं गिरफ्तार पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के डीएनए नमूने का मिलान घटनास्थल से एकत्र किये गए नमूने से हो गया है. सपा का पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव एक निजी शिक्षण संस्थान का प्रबंधन करता था और उस पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है.


क्या बोले अधिकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी (कन्नौज सदर) कमलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि यादव के डीएनए नमूने का मिलान मामले में एकत्र किये गए डीएनए नमूने से हो गया है. एकत्र नमूना 17 अगस्त को आगरा स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया था. 


पुलिस अधीक्षक (कन्नौज) अमित कुमार आनंद ने कहा, 'मौके से एकत्र किए गए फोरेंसिक साक्ष्य को एफएसएल को भेजा गया था. एफएसएल की रिपोर्ट आ गई है और बलात्कार की पुष्टि हुई है.' उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. सोलह अगस्त को चिकित्सकों के एक दल ने अदालत के आदेश के बाद यादव से डीएनए नमूना एकत्र किया था.