Kannauj Rape: अयोध्या के बाद अब कन्नौज में नाबालिग 15 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आने के बाद सियासत गरम हो गई है. इस मामले में भी सपा के नेता नवाब सिंह यादव का नाम सामने आया है जिसके बाद सियासत गरम हो गई है. सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग की है जिस पर बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जूही सिंह नाबालिग पीड़िता पर ही लांछन लगा रही है. 


अमित मालवीय ने सपा प्रवक्ता जूही सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि- 'ये अखिलेश यादव और डिंपल यादव की करीबी सपा नेता जूही सिंह हैं. कन्नौज में बलात्कार के आरोपी नवाब सिंह यादव के बचाव में नाबालिग बलात्कार पीड़िता पर लांछन लगा रही हैं कि कौन 15 वर्षीय लड़की रात को नौकरी मांगने जाती है? और उसके नार्को टेस्ट की भी मांग कर रही हैं.' 


बीजेपी नेता ने लगाया आरोप
बीजेपी नेता ने कहा,  ये 'लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है' का फीमेल वर्जन हैं. उधर बलात्कार पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है. जिसके आधार पर अब उत्तर प्रदेश पुलिस सपा नेता नवाब सिंह यादव के खिलाफ बलात्कार की धाराएं बढ़ाने की तैयारी में जुटी है. 


बता दें कि कन्नौज रेप मामला सामने आने के बाद जूही सिंह ने इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग की थी और रात में नौकरी मांगने को लेकर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि नवाब सिंह समाजवादी पार्टी के पुराने नेता है. कौन सी नौकरी थी जो 15 साल की बच्ची रात में उनसे मांगने गई थी और सुबह उनकी बुआ की बात हो गई थी. चार-पांच साल से वो जानते भी थे. 


जूही सिंह ने कही नार्को टेस्ट की मांग
सपा नेता ने कहा कि इस तरह के जो आरोप लगते हैं उनकी तत्काल निष्पक्ष जांच होनी चाहिए किसी भी बच्ची के साथ ऐसी घटना हो अलग बात है उसकी जांच हो और न्याय मिले, लेकिन, यहां न तो न्याय मिल रहा है और मुझे तो साजिश लग रही है. हम चाहते हैं कि वास्तव में नार्को टेस्ट हो और सच्चाई सामने आए. 


कन्नौज रेप कांड में पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसकी रेप की पुष्टि  हो गई है. लड़की मजिस्ट्रेट के सामने भी रेप की बात कही है. जिसके बाद आरोपी नवाब सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है. बीजेपी का कहना है कि आरोपी नवाब सिंह यादव, सपा नेता डिंपल यादव का सहयोगी था जब वो कन्नौज से सांसद थी.  


UP Politics: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर भड़के जयंत चौधरी, जानिए क्या कर दिया दावा