कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ पर बड़ा खुलासा, खुद कबूली ये बात, मची हलचल
Kannauj Rape Case: सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कन्नौज में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था. अब इस मामले में पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Kannauj Rape Case Update: कन्नौज में 12 अगस्त को नाबालिग लड़की के साथ सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने रेप किया ता. अब इस मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव के पास नाबालिग लड़की को ले जाने वाली उसकी बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आई. इसके बाद पीड़ित लड़की की मां की तहरीर ने बुआ पर गंभीर आरोप लगाए थे और पुलिस को बुआ के खिलाफ तहरीर दी थी.
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि 12 अगस्त की डेड़ बजे रात में यूपी 112 पर एक लड़की की कॉल आई थी, जिसने बताया था कि उसके साथ गलत कार्य किया गया है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने आपोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव आपत्ति जनक स्थिति में पाया गया था.
पीड़िता के माता-पिता ने दी बुआ के खिलाफ तहरीर
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया था. मौके पर लड़की की बुआ भी मिली थी. शुरुआत में बुआ लड़की के साथ मुकदमा लिखाने आई थी. पीड़ित को जब मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया तो यह वहां पर लड़की का मेडिकल नहीं होने दे रही थी. अगले दिन जब लड़की के माता पिता आए तो उन्होंने बुआ को साजिश कर्ता बताते हुए तहरीर दी.
पीड़िता की बुआ चल रही थी फरार
माता पिता की तहरीर पर मुकदमे में बुआ को आरोपी बनाया गया. बुआ को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था, उसके बाद से ये लगातार फरार चल रही थी. बुआ की तलाश में 6 टीम बनाई गई थी. आज कोतवाली पुलिस की तरफ से आरोपी बुआ को तिर्वा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्ता बुआ ने पूछताछ में बताया कि नवाब सिंह यादव से 5, 6 साल से संबंध थे. 11 अगस्त को नवाब सिंह यादव ने फोन करके बुलाया था. तो अभियुक्त ने बताया कि वह लखनऊ में है. इनके साथ इनकी भतीजी है. तभी इनको बुलाया गया था. ये रात में स्कूल पहुंची थी.
अभियुक्ता ने ये भी बताया कि जब मेडिकल के लिए गए थे तो अभियुक्त नवाब सिंह के भाई ने इनको प्रलोभन दिए थे कि ये मेडिकल न कराए और बयान से पलट जाए तो पैसे दिए जाएंगे. साथ ही कुछ लोगों के नाम लेने के लिए बताया कि विवेचना डायवर्ट किया जा सके. इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी. लड़की की बुआ को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर लगाई फांसी,खुदकुशी की वजह साफ नहीं, जांच में जुटी पुलिस