Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है. बुआ ही उसे सपा नेता नवाब सिंह यादव के घर लेकर गई थी. पुलिस आज बुधवार को बुआ को कोर्ट में पेश कर सकती है. घटना के बाद से ही वो फरार चल रही थी.
खबर के मुताबिक मंगलवार की रात को पुलिस ने पीड़िता की बुआ को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो तिर्वा इलाके से देर रात अपने मायके जा रही थी. आरोप है बुआ ही नाबालिग को नवाब यादव के घर लेकर गई थी. घटना के बाद भी वो मीडिया में आकर नवाब सिंह यादव पर लगे आरोपों को झूठा बताया था. उसने रेप को आरोपों को भी राजनीति से प्रेरित बताया.
पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार किया
पीड़िता के माता-पिता ने बुआ को आरोपी बनाया था और उस पर गंभीर आरोप लगाए थे. नाबालिग ने भी आरोप लगाया था कि जब नवाब सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया तो बुआ कमरे के बाहर मौजूद थी. उसने बचाने के लिए कई बार आवाज भी लगाई लेकिन उसने पीड़िता की मदद नहीं की. मां की तहरीर के बाद पुलिस ने बुआ को भी इस मामले में सहआरोपी बनाया था. जिसके बाद वो फ़रार हो गई थी.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भी बुआ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बुआ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थी, जिसके बाद मंगलवार की रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कन्नौज रेप मामले पर ज़बरदस्त सियासत भी देखने को मिली थी. अयोध्या रेप कांड के बाद कन्नौज मामले में भी सपा नेता नवाब सिंह यादव का नाम आने के बाद बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था. जिसके बाद सपा नेता जूही सिंह ने इस मामले में नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की थी और सवाल उठाया था कि लड़की इतनी रात को कौन सी नौकरी मांगने गई थी.
पूरे मामले पर विवाद बढ़ने के बाद सपा ने आरोपी से किनारा कर लिया. सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि इस घटना से पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है. आरोपी अब सपा में नहीं है. ये उसका व्यक्तिगत मामला है.
Bharat Bandh पर नगीना सांसद चंद्रशेखर बोले- साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे