Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, यहां नाबालिग से रेप वाले मामले में समझौता न करना पूरे परिवार पर भारी पड़ गया. दबंगों ने मामले को दफन करने के लिए पूरे परिवार के ऊपर कार चढ़ा दी, जिसमें रेप पीड़िता उसकी बहन व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़ितों ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. गंभीर रूप से घायल बड़ी बहन ने न्याय की गुहार महिला आयोग की सदस्य के सामने लगाई तो मामला सुन उनके भी होश उड़ गए. महिला आयोग की सदस्य ने मौके पर सीओ को जमकर फटकार लगायी और आरोपी को तुरंत गिरिफ्तार करने के आदेश दे दिए.
यह पूरा मामला कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. करीब 2 साल पहले पीड़ित परिवार अपने ही रिश्तेदार के यहाँ कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के एक गाँव में शादी समारोह में गया था जिसमें एक युवती और उसकी छोटी बहन साथ में गई थी. रिश्तेदारी में ही बुआ के बेटे ने युवती की छोटी बहन को बनाना शेक में कुछ नशीला पदार्थ डालकर खिला दिया. उसके बाद उसके साथ दो युवकों ने बारी-बारी से रेप किया.
बदहवास 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची जब सुबह उठी तो उसने मामले की शिकायत अपने परिजनों से करने की कोशिश की. आरोपी युवकों ने उसको जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया. डरी सहमी नाबालिग अपने घर कन्नौज पहुंची तो उसने अपने परिजनों को मामले की सूचना दी, परिजनों ने तत्काल कन्नौज कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगा आरोप
पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों में जो मुख्य आरोपी था उसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है. वहीं एक और अन्य आरोपी जो की नाबालिग था वह छूट भी गया है. मुख्य आरोपी गिरफ्तार न होने के चलते उनके घर वाले आज भी मामले में समझौता करने को लेकर लगातार धमकियां देते रहते हैं. हम लोगों ने कई बार पुलिस से उनकी धमकियों की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.
रेप पीड़िता नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि बीती 16 नवंबर को वह अपनी मां को जिला अस्पताल से ई रिक्शा में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी रॉन्ग साइड से दिल्ली नंबर की एक गाड़ी ने उनको सीधे टक्कर मार दी जिसमें वह व उसकी रेप पीड़िता बहन व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता की बड़ी बहन ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि हम लोगों ने समझौता नहीं किया इसलिए आरोपी हम लोगों को जान से मारना चाहते हैं, जब इसकी शिकायत हमने कन्नौज कोतवाली में की तो वहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. आज हमको पता चला कि यहां पर महिला आयोग की सदस्य आ रही है तो हम लोग यहां पर उनसे शिकायत करने आए.
पीड़िता की एक-एक बात जब महिला आयोग की सदस्य ने सुनी तो वह भी दंग रह गई. उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रेप पीड़िता की घायल बहन ने बताया कि दबंग हम लोगों की कभी भी हत्या कर सकते हैं. रेप पीड़िता की बहन ने यह भी बताया कि आरोपी युवक दिल्ली में ही रहता है दिल्ली नंबर की गाड़ी से हमारा एक्सीडेंट हुआ तो हम लोगों को पूरा यकीन है कि यही लोग हम लोग की हत्या करना चाहते हैं. एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी आज भी कोतवाली में बंद है गाड़ी चालक को पुलिस ने छोड़ दिया है.
मामले पर क्या बोलें क्षेत्राधिकारी
वहीं इस मामले पर कन्नौज के क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 2 साल पहले मामला दर्ज हुआ था, मामले में कुर्की के आदेश हो गए थे और युवक पर भगोड़ा के तहत कार्रवाई भी चल रही थी. अब युवक पर इनाम घोषित करके उसे पर ऊपर कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही पीड़ितों द्वारा जब हादसे की तहरीर दी गई थी. उसमें साधारण हादसा दर्शाया गया था. इसके बाद आज उन्होंने जो आरोप लगाया है, तहरीर के आधार पर जांच कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें: संभल में कब खत्म होगा इंटरनेट बैन? मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने दी बड़ी जानकारी