Kannauj Robbery Case: कन्नौज जिले में 3 सितंबर की रात ठठिया थाना इलाके में दो अलग गांव के दो घरों में लाखो की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के 3 इनामी बदमाशो को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाशो ने तमंचे से पुलिस पर फायर किए बचाव में पुलिस ने फायर किया तो गिरोह के सरगना को पैर में गोली लग गई, गोली लगने से घायल बदमाश व उसके साथियों की घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


मुठभेड़ की सूचना मिलते ही कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंच गए. अमित कुमार आनंद ने बताया कि देर रात ठठिया थाना इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की पुलिस को दिखी. पुलिस ने जब बाइक रोकनी चाही तो बदमाशो ने पुलिस पर फायर कर दिया, बचाव में पुलिस ने भी बदमाशो पर फायर किया. फरार चल रहा गिरोह का सरगना विवेक उर्फ पिंकू जो हरदोई जनपद का रहने वाला है व उसके दो साथी कृष्णा और अंसुल को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक मंगलसूत्र अंगूठी और 13 हजार रूपए एक बाइक बरामद की गई है. 


3 सितंबर दो अलग-अलग घरों में डाली थी डकैती
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि 3 सितंबर की रात ठठिया थाना के बस्ता वा फतुवापुर गांव में दो अलग घरों में डकैती डाली थी इसमें एक घर में बदमाशो ने लूट का विरोध करने पर पति पत्नी को पीटकर घायल कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने दो बदमाशो को पहले गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की नकदी वा सोने के आभूषण बरामद हुए थे. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्य फरार चल रहे थे. सभी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, देर रात गिरोह का सरगना विवेक उर्फ पिंकू व उसके दो साथियों को गिफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल विवेक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव के पुतले को लेकर पुलिस के पीछे भागे BJP नेता, खूब हुई नोंकझोंक