UP Politics: सपा के साथ 'ट्विटर वॉर' पर बोले मंत्री असीम अरुण, 'अखिलेश जी अपना ट्विटर हैंडल देखेंगे तो शर्म आएगी'
उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर किए जाने वाले पोस्ट को लेकर बहस छिड़ी हुई है. अखिलेश यादव और बीजेपी के मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
UP News: सपा के साथ चल रहे ट्विटर वॉर को लेकर मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने कहा कि बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल में सभी प्रवक्ता और कार्यकर्ता सुसंगत तरीके से व्यवहार करते हैं. भाषा और भाव दोनों की चिंता करते हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से अनुरोध है कि अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट को देख लें, उनके सोशल मीडिया हैंडल से कितनी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. अखिलेश स्वयं अपने ट्विटर हैंडल को देखे तो उनको खुद शर्म आएगी.
कन्नौज में बन रहे इत्र पार्क को लेकर अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी के जवाब में मंत्री असीम अरुण ने कहा, 'सपा सरकार में आधे-अधूरे इत्र पार्क की योजना बनाई गई थी जिसको बीजेपी की सरकार में सुधारने का काम हो रहा है.' कन्नौज स्थित पुरातत्व संग्रहालय के बाहर लगे बोर्ड में भगवा रंग देखकर नाराज हुए अखिलेश यादव को लेकर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अगर उनको भगवा से कोई परेशानी और मतभेद है तो ये उनकी परेशानी है.'
मंत्री ने कन्नौज में छात्रों को बांटा स्मार्ट फोन
असीम अरुण पीएसएम डिग्री कॉलेज में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने कन्नौज पहुंचे थे. प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने स्कूली छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन बांटे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में यह स्मार्ट फ़ोन छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मदद करेंगे. आज बच्चों की बहुत सारी पढ़ाई स्मार्ट फोन, टैबलेट लैपटॉप यानी इंटरनेट रिसोर्स पर आ चुकी है. बहुत से बच्चों के पास स्मार्टफ़ोन नहीं है, इस कमी को महसूस करते हुए अवसर की समानता देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्वामी विवेकानंद स्मार्टफोन टैबलेट वितरण योजना शुरू की जाए. इसमें 12 वीं की बाद की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन टैबलेट दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें -