Kannauj Crime News: यूपी के कन्नौज जिले में शादी से इनकार करने पर मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रही छात्रा को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है हत्यारा प्रेमी कई महीनो से लड़की को परेशान कर रहा था और एक महीने पहले उसको गाडी में बैठा कर जमकर पीटा था. उसके बाद पीड़ित परिजनों ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपी को कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
दरअसल छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पालपुर गांव की रहने वाली की रिंकी फर्रुखाबाद के एक कॉलेज में एएनएम की छात्रा थी. गांव का एक युवक कई महीनों से उस पर शादी का दबाव बना रहा था. छात्रा के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. इसके चलते छात्रा ने युवक के शादी के प्रस्ताव से इनकार कर दिया. यह बात युवक को नागवार गुजरी और करीब पंद्रह दिन पहले युवक ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी थी, जिसकी शिकायत छात्रा ने पुलिस से की थी.
इलाज के दौरान छात्रा की हुई मौत
आरोप है कि उसके बाद युवक ने लडक़ी के चाचा जो थाने शिकायत करने गए थे, उनको भी पीटा. परिजनों के मुताबिक युवक ने धमकी दी थी कि छात्रा की शादी नहीं होने देंगे. युवक की धमकी से सहमी छात्रा डर की वजह से तीन दिन तक स्कूल नहीं गई. 12 नवम्बर को वो स्कूल जा रही थी, तभी गांव के पास ही सडक़ पर एक स्कार्पियो ने उसे कुचल दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
छात्रा को स्कार्पियो से कुचलने का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. मृतक छात्रा के पिता रामनरेश पुत्र परशुराम ने मैनपुरी जनपद के कुडऱा गांव निवासी अरूण कुमार उर्फ ब्रजेश व रामऔतार पुत्र गंगाराम, राहुल पुत्र रामऔतार निवासीगण पालपुर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
मृतक एएनएम छात्रा के परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज उसकी जान नहीं जाती. पुलिस की लापरवाही से उन्होंने अपनी होनहार बेटी को हमेशा के लिए को दिया.मामले में कन्नौज एसपी अमित कुमार आनद ने जब जाँच कराई तो सुरुवाती जांच में थानाध्यक्ष छिबरामऊ सचिन कुमार की लापरवाही सामने आई. एसपी अमित कुमार आनंद ने तत्काल प्रभाव से तीनो लापरवाह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.वहीं पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: देव दीपावली पर दिखाई दिया बंटोगे तो कटोगे का नारा, पांडेय घाट पर दिखा अजब-गजब नजारा