UP News: इन दिनों साइबर क्राइम इतना बढ़ गया है कि ठग लोगों को ठगने का कोई ना कोई रास्ता निकालते रहते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आ रहा है. जहां साइबर ठग कन्नौज के एसपी अमित कुमार के नाम से पैसा मांग रहे हैं. एसपी ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. दरअसल साइबर ठगों ने कन्नौज के एसपी को भी नहीं बक्शा. एसपी अमित कुमार आनंद ने अपने प्रोफाइल पर डाला नोट जिसपर लिखा कि कोई मेरी प्रोफाइल बनाकर पैसे मांग रहा है. कोई भी पैसे ना डाले. एसपी ने कहा कि ठगों की खोज की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नाम से साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है. इस अकाउंट से ये ठग एसपी के दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेंजर पर मैसेज कर रुपये मांग रहे हैं. इस मामले की जानकारी खुद एसपी अमित कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दी है. बताया जा रहा है कि एसपी के जिन दोस्तों से पैसे मांगे गए हैं, उन्होंने एसपी अमित कुमार को इसकी सूचना दी है. इसके बाद एसपी अमित कुमार ने साइबर सेल और सर्विलांस टीम को ठग को पहचान कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.
पहले डीएम के नाम से मांगे थे पैसे
कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर देते हुए लिखा कि 'कोई मेरा फेक प्रोफ़ाइल आईडी बनाकर मेरे दोस्तों से पैसे मांग रहा है. कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, एसपी ने ठग की फेसबुक आईडी को रिपोर्ट करने को कहा है, उन्होंने लिखा कि नीचे दिए गए फर्जी प्रोफ़ाइल के लिंक को फेसबुक पर रिपोर्ट करें. बता दें कि करीब एक साल पहले कन्नौज के तत्कालीन डीएम राकेश कुमार मिश्रा के नाम से भी साइबर ठगों ने इसी तरीके से लोगों से रुपये मांगे थे. जिसके बाद डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने तत्कालीन एसपी को मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. बता दें कि उस समय साइबर सेल और सर्विलांस टीम ठगों को पकड़ने में असफल रही थीं. लेकिन अब साइबर ठगों ने एसपी के नाम से ठगी करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें: