Uttar Pradesh News: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कन्नौज (Kannauj) जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और अलग अलग विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrata Pathak) ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने आजादी की लड़ाईयों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अपने अपने क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है.
अखिलेश यादव पर क्या कहा
तिरंगा यात्रा पर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से अंग्रेजों और मुगलों की नीति थी कि फूट डालो और राज करो उसी तरीके से अखिलेश यादव की यही नीति है कि जब सत्ता में आ जाओ तब लूट करो. आज जब तिरंगा यात्रा में हिन्दू-मुसलमान एक हुए तो अखिलेश यादव की नीति चली गयी. सपा मुखिया अखिलेश के कन्नौज लगातार दौरे पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास अब कहीं जमीन बची नहीं है. कन्नौज तो बहुत पहले चला गया, आजमगढ़ भी गया, अब आने वाले समय में मैनपुरी भी उनके पास से चला जायेगा. अखिलेश यादव अब कन्नौज का सपना न देखें.
UP News: अस्पताल के बाहर खुले में प्रसव को मजबूर महिला, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
कश्मीरी पंडितों पर क्या कहा
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हो रहे हमले को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि,जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की संख्या कम है इसका कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं. जो कश्मीरी पंडितों पर हमले कर रहे हैं उन हमलावरों को पुलिस और आर्मी मार रही है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के बयान कि कश्मीर में लोगों को जबरन तिरंगा दिया गया पर सुब्रत पाठक ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को जबरन झंडा दिया गया, वहां की जनता ने आगे आकर तिरंगा झंडा हांथ में लिया.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रणावत के बयान कि 2014 के बाद देश को असली आजादी मिली का समर्थन करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि अब लगने लगा है कि सच में असली आजादी देश को 2014 के बाद मिली है.