Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कन्नौज (Kannauj) जिले के सौरिख थाना इलाके स्थित एक गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले, पथराव हुआ और एक झोपड़े में आगजनी भी हुई. जमीनी विवाद में हुए संघर्ष और आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video viral) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Kannauj Police) ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.


जमीन को लेकर था विवाद
आगजनी और एक दूसरे पर लाठियों से हमला करने का ये वायरल वीडियो कन्नौज के सौरिख थाना अंतर्गत रिहरी गांव का है. यहां के शिव प्रकाश नाम के व्यक्ति का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार को अपने कुछ साथियों के साथ वह जमीन पर कब्जा कर रहा था. दूसरे पक्ष को जैसे ही कब्जे की जानकारी हुई तो वह विरोध करने पहुंच गया लेकिन कब्जा करने वाले नहीं माने और मारने पर आमादा हो गये. 


Congress Protest: महंगाई पर घिरी बीजेपी, सपा और बसपा के बाद अब कांग्रेस ने खोला मोर्चा


चार हिरासत में लिए गए
थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से जमकर लाठियां और पत्थर चलने लगे. इसके बाद किसी ने मौके पर बनी झोपड़ी में आग लगा दी. किसी ने इस आगजनी और संघर्ष की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बिना देरी के कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है.


एसपी ने क्या बताया
एसपी कन्नौज कुंवर अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह मामला थाना सौरिख का है. गांव में आपसी जमीन के विवाद में दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया और दोनों ही पक्षों के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा  रही है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप