Kannauj News: कन्नौज के विद्यालय में मासूम बच्चे साफ कर रहे शौचालय, वायरल हुआ शर्मशार करने वाला वीडियो, जानिए पूरा मामला
कम्पोजिट विद्यालय किनौरा में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 3 की तीन छात्राओं का शौचालय सफाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्राएं शौचालय साफ कर रही हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले में शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल से अध्यापकों की करतूत का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको देखकर हर किसी की नजरें शर्म से झुक गईं हैं. मासूम बच्चों के साथ इस तरह की करतूत शर्मशार करने वाली है. वीडियो में छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में कलम की जगह शौचालय साफ करने वाली बाल्टी दिखाई दे रही है. विद्यालय में बच्चे अपने हाथों से शौचालय साफ कर रहे हैं.
कहां का है मामला
कन्नौज जिले में आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो ही जाता है जिसमें अध्यापकों पर सवाल उठते हैं. कुछ दिनों पहले ही बच्चों द्वारा साफ सफाई कराने के कई वीडियो सामने आए थे. ताजा मामला तिर्वा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय किनौरा का है. यहां कक्षा 1 से लेकर कक्षा 3 की तीन छात्राओं का शौचालय की सफाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथों में बाल्टी लेकर छात्राएं शौचालय साफ कर रही हैं.
परिजनों ने क्या कहा
वहीं जब इस मामले में हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उनसे यह सब काम करवाती हैं. उनसे विद्यालय में अन्य साफ सफाई का काम भी कराया जाता है. इस मामले पर जब बच्चों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने भी कड़े शब्दों में नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने यहा तक आरोप लगा दिया कि छोटी जाति का होने की वजह से उनके बच्चों के साथ यह सब किया जाता है. ऐसे में उनके बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा.
कार्रवाई की जाएगी-एडीएम
बच्चे सुबह नहा धोकर स्कूल पढ़ने आते हैं ताकि अपना भविष्य उज्जवल बना सकें और आगे बढ़ा सकें लेकिन मासूम बच्चों के भविष्य के साथ अगर शिक्षक इस तरह का खिलवाड़ करेंगे तो कैसे बच्चे आगे बढ़ेंगे. सरकार द्वारा भले ही शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन शिक्षक हैं कि अपनी इन हरकतों के चलते सरकार के दावों पर पानी फेर रहे हैं. फिलहाल मामले पर एडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि इसकी जांच एबीएसए को दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.