Villagers Migrate due to Dabang Pradhan: कन्नौज जिले (Kannauj) की छिबरामऊ (Chibramau) कोतवाली इलाके के सराय गुजरमल गांव के प्रधान (Pradhan) की दबंगई के आगे नतमस्तक पुलिस की लचर कार्रवाई से डरे ग्रामीणों ने अब अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाकर गांव से पलायन करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, इन घरों में रहने वाली छोटी छोटी बेटियां रो-रोकर खुद को बचा लेने की गुहार लगा रही हैं. लेकिन इन बेटियों की गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. इनका आरोप है कि, दबंग प्रधान के गुंडे उनका रास्ता रोकते हैं, उनको घर में घुस कर मारते हैं. पुलिस दबंग प्रधान व उनके गुंडों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही. इस कारण गुंडों के भी हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम सबको धमका रहे हैं. प्रधान के गुंडों के डर से गांव के 21 घरों में रहने वाले लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाकर पलायन कर रहे हैं. 


दबंग प्रधान की दहशत 


मामला छिबरामऊ कोतवाली के सराय गूजरमल गांव का है. यहां लागातर दूसरी बार प्रधान रहे अंकित (रवि कोरी) द्वारा अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देना गांव के विकास कार्यों में घपले बाजी करने की शिकायत गांव के बुजुर्ग नरेश चंद्र ने जिले के आलाधिकारियों से की थी. शिकायत को लेकर गांव के दबंग प्रधान अंकित ने कई बार बुजुर्ग नरेश चंद्र को धमकाया था. पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से कई बार की, लेकिन दबंग प्रधान के आगे नतमस्तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 4 दिन पूर्व बुजुर्ग की शिकायत पर छिबरामऊ विकास खंड से एडीओ पंचायत यस्करण सिंह सचिव अनुराधा यादव मामले की जांच करने गाव पहुंचे थे. दोनो अधिकारियों ने शिकायतकर्ता बुजुर्ग नरेश चंद्र को मौके पर बुलाया. जांच के दौरान प्रधान अंकित अपने भाइयों के साथ मौजूद था. अधिकारियों को जैसे ही बुजुर्ग ने जानकारी देनी शुरू की तो इससे नाराज दबंग प्रधान व उसके भाइयों ने अधिकारियों के सामने ही बुजुर्ग को लाठी डंडों से जमकर पीटा. पिटाई से बुजुर्ग को काफी गम्भीर चोटें आईं. बुजुर्ग को गम्भीर हालत में उपचार के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


शिकायत करने पर बुजुर्ग की पिटाई


पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो जब मीडिया ने पुलिस अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने अपना रटा रटाया जवाब देकर खानापूर्ति कर दी. पुलिस ने मीडिया ट्रायल कर दबाव में आकर पीड़ितों की तहरीर पर धारा 307 में मुकदमा तो लिख लिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर गोल माल करती रही. पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं की. पुलिस की लचर रवैये से दबंग प्रधान खुले आम गांव में अपने गुंडों के साथ पीड़ित बुजुर्ग के परिवारों को धमका रहा है, बहू बेटियों से मारपीट कर रहा. प्रधान की गुंडई से दहशत में आये ग्रामीण घर छोड़कर जाने लगे हैं. वहीं, जब ग्रामीणों के पलायन पर छिबरामऊ कोतवाली पुलिस गया तो उनका जवाब था, मामले को तूल दिया जा रहा है, 307 में मुकदमा लिखा गया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं, मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार तो कुछ और ही कहते नजर आए. उन्होंने आरोपी प्रधान को सम्मान पूर्वक सम्बोधन देते हुए कहा कि प्रधान जी ने बुजुर्ग को पीटा था, मुकदमा लिखा गया, जल्द गिरफ्तारी होगी. लेकिन साहेब ने ये नहीं बताया कि लोग पलायन क्यों कर रहे हैं. 



ये भी पढ़ें.


Bharat Bandh को कांग्रेस-SP का समर्थन, अखिलेश बोले- BJP के अंदर टूट का कारण बन रहा किसान आंदोलन