पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर की पति को उतारा मौत के घाट, छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा
UP Crime News: कन्नौज जिले में कलयुगी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के छोटी बेटी ने जांच के लिए आई टीम के सामने हत्या का खुलासा कर दिया.
Kannauj Crime News: यूपी के कन्नौज जिले में कलयुगी पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक ऐसी खौफनाक साजिश रच कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और अपने जुर्म पर पर्दा डालने के लिए खूनी पत्नी ने हत्या का आरोप अपने जेठ पर लगाकर पुलिस को गुमराह कर दिया लेकिन खूनी पत्नी और उसकी बड़ी बेटी के जुर्म का पूरा चिट्ठा गूंगी छोटी बेटी ने खोल कर हत्यारिन पत्नी व उसकी बड़ी बेटी को सलाखों के पीछे भिजवा दिया.
दरअसल यह पूरा मामला तिर्वा कोतवाली के अहेर गांव का है. गांव में रहने वाला मृतक 50 वर्षीय वाहिद मेहनत मजदूरी करता था. वाहिद के साथ उसकी पत्नी वह दो बेटियां रहती थी.वाहिद शराब के नशे का आदी था. नशे में होने के बाद वाहिद अपनी पत्नी व बच्चो के साथ मारपीट करता था .रोज रोज के विवाद से तंग आकर मां बेटी ने एक दिन एक ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसको जानकर सब हैरान है. खूनी पत्नी ने अपनी बड़ी के साथ मिलकर पति वाहिद को पहले तो लाठी डंडों से पीटा और फिर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी.
मृतक के छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा
हत्या के बाद हत्यारिन पत्नी और उसकी बड़ी बेटी ने ऐसा षड्यंत्र रचा और पुलिस को गुमराह करते हुए हत्या का सारा इल्जाम अपने जेठ पर मढ दिया और रो रो कर उसने बहुत सारा ड्रामा किया. यह सब देखते हुए उसकी छोटी बहन को उसपर बहुत गुस्सा आया. इसके बाद पुलिस की जांच में छोटी बेटी ने पूरा मामला खोल कर रख दिया. बेटी ने पुलिस को बताया कि कैसे उसकी मां और उसकी बड़ी बहन ने उसके पिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारी मां और बेटी ने मिलकर इस तरह से वाहिद की हत्या की थी. उसके सीने पर धारदार हथियार से फेफड़े भी फट चुके थे. शरीर पर बहुत सारे चोटों के निशान थे.
क्या बोली सीओ प्रियंका वाजपेई
घटना के बाद को तिर्वा सीओ डॉक्टर प्रियंका वाजपेई ने बताया कि मामले में जब गहनता से पड़ताल की गई तो मृतक वाहिद की छोटी बेटी ने सारा खुलासा कर दिया. इसके बाद एक छोटे लड़के ने भी सारी घटना को विस्तार से बताया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद बिगड़ सकता है सपा का खेल! गवाही दे रहे आंकड़े