Kannuj Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. यादव परिवार का गढ़ रहे कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की संभावना है. हालांकि पहले भी कई मौकों पर उन्होंने इसके संकेत दिए थे. लेकिन अब जल्द ही उनके नाम का ऐलान हो सकता है. ऐसे में हम एक बार कन्नौज के चुनावी इतिहास पर नजर डालते हैं.
कन्नौज लोकसभा सीट साल 1967 में अस्तित्व में आई थी. इसके बाद पहले चुनाव में यहां से सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राम मनोहर लोहिया ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1971 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर एस एन मिश्रा ने जीत दर्ज की थी. 1977 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय लोक दल ने कब्जा जमा लिया था, राम प्रकाश त्रिपाठी ने जीत दर्ज की थी.
शीला दीक्षित ने जीता था चुनाव
साल 1980 के चुनाव में जनता पार्टी के ओर से उम्मीदवार छोटी सिंह यादव ने जीत दर्ज की. साल 1984 में लोकसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई और यहां से शीला दीक्षित ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अगला चुनाव शीला दीक्षित हार गईं .और साल 1989 के चुनाव में छोटी सिंह यादव ने उन्हें हराकर पिछली हार का बदला ले लिया.
साल 1991 के चुनाव में छोटी सिंह यादव ने फिर से जीत दर्ज की. लेकिन साल 1996 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की और चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुनू बाबू ने जीत दर्ज की थी. हालांकि साल 1998 से यह सीट सपा का गढ़ बन गई, प्रदीप कुमार यादव ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद लगातार चार चुनावों में सपा ने यहां जीत दर्ज की.
यादव परिवार का दबदबा
साल 1999 में मुलायम सिंह यादव, साल 2004 में अखिलेश यादव, साल 2009 में अखिलेश यादव और 2014 में डिंपल यादव ने कन्नौज से जीत दर्ज की थी. 2014 के मोदी लहर में सुब्रत पाठक करीब 20 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. लेकिन बीते साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सुब्रत पाठक ने 2014 में हार का बदला लिया और जीत दर्ज की थी.
अब फिर से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके नाम का ऐलान पहली लिस्ट में ही कर दिया गया था. हालांकि अभी तक सपा ने कन्नौज से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. संभावना है अखिलेश यादव खुद इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव! आज हो सकता है नाम का ऐलान