Kanpur School Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी दस स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सभा स्कूलों को मेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. पूरे इलाके की जांच की जा रही है. 


कानपुर के दस स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. प्राथमिक जांच में पाया गया कि बम से उड़ाने की धमकी का मेल भी रूस के सर्वर से ही जनरेट की गई थी. अभी तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला है लेकिन, प्रशासन इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं है. धमकी के बाद स्कूलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इन सभी स्कूलों की जाँच की जा रही है. पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है. 


कानपुर के दस स्कूलों को मिली धमकी


स्कूलों में धमकी के बाद परिजनों इसे लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही उन्हें इसकी खबर लगी वो भी स्कूल पहुंचने लगे. इन स्कूलों में माता-पिता को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद बच्चों को स्कूल से सुरक्षित निकाला जा रहा है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. स्कूलों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.


पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में स्कूल, एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि जांच के दौरान ये तमाम धमकियां अफवाह निकली हैं. पिछले दिनों दिल्ली के सौ से ज्यादा स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी, तो वहीं दो दिन पहले ही लखनऊ के भी तीन स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ये तमाम धमकियां रूसी सर्वर से जनरेट की गई है. 


'कोई माने न माने DNA टेस्ट हो जाए तो...' चुनाव के बीच भावुक हो गए BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह