Kanpur Fire: देश में अभी से भीषण गर्मी की शुरआत हो गई है. लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया है. तो कई जगहों प भीषण गर्मी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बनती जा रही है. ऐसा ही कुछ कानपुर के आलमपुर गांव में देखने को मिला जहां अचानक खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते 15 बीघा फसल को अपनी चपेट में ले लिया.
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में अचानक से खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया ओर लगभग 15 बीघे में उगी गेहूं की फसल में तेजी से आग फैल गई और पूरी फसल को ही अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही घटों में किसान की सालभर की मेहनत देखते ही देखते राख हो गई.
देखते ही देखते राख हुई फसल
ख़बर के मुताबिक दिन के समय भड़की आग ने देखते ही देखते आसपास के दूसरे खेतों को भी अपने चपेट में ले लिया. ये आग कैसे लगी इसे लेकर कोई ख़ास जानकारी नहीं मिल पाई है. खेत में आग लगने के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया. लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन, धधकती आग के आगे इंसानी ताकत हार गई.
इस आग की चपेट में आलम गांव के रहने वाले अभिमन्यु यादव, रामसेवक, धर्मपाल, शिवपाल और रटा सिंह के खेत जलकर राख हो गए. घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई लेकिन, जब तक दमकल की गाड़ियां गांव तक पहुँच पाई तब तक बहुत देर हो गई थी.
प्रशासन की ओर से इस आग की जांचकर किसान की फसल बीमा और अराहत राशि की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है इस नुकसान को लेकर सीएफओ दीपक शर्मा ने आज काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की कई गाड़ियां इस आग को बुझा पाई वहीं दीपक शर्मा ने कहा की इस आग से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है.