Kanpur News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अब तक 150 करोड़ कैश बरामद, नोटों की गिनती जारी, बेटे को DGGI ने हिरासत में लिया
कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर पर आईटी विभाग की छापेमारी जारी है. अब तक टीम ने 150 करोड़ की नकदी बरामद की है. नोटों की गिनती अब भी जारी है.
कानपुर: कानपुर के जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहने वाले कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानो पर आईटी विभाग की छापेमारी जारी है. आयकर विभाग की टीम कल से जांच में जुटी हुई है. वहीं जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को हिरासत में ले लिया है. टीम प्रत्यूष को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
नोटों की गिनती अभी भी जारी है
बता दें कि कारोबारी पीयूष जैन के घर इतनी नकदी मिली है कि आईटी टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. वहीं जैन के आनंदपुरी स्थित घर पर और कैश होने की संभावना है.
टीम द्वारा 80 नए बक्से मंगवाए गए हैं साथ ही कैश ले जाने के लिए कंटेनर भी मंगवाया गया है. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है.
छापेमारी में अब तक 150 करोड़ रुपये की नकदी बरामद
वहीं केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने बताया कि छापेमारी में लगभगर 150 करोड़ रुपये की नकदी जब्द की गई है. उन्होंने बताया की नोटों की गिनती अब भी जारी है.
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के मुताबिक छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये की नकदी ज़ब्त की गई है। अभी भी नोटों की गिनती की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2021
तस्वीरें कानपुर के व्यवसायी पीयूष जैन के घर की हैं। pic.twitter.com/RHakOsBFDA
गुरुवार को कारोबारी के सभी ठिकानों पर पड़ी थी रेड
बता दें कि कर चोरी की संभावना के चलते जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर समेत तमाम ठिकानों फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर एक साथ रेड डाली थी. टीम ने ये कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित जैन के सभी ठिकानों पर एक साथ की थी.
अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं पीयूष जैन
गौरतलब है कि पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं. और उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में एक महीने पहले लखनऊ में समाजवादी नाम से इत्र भी लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें