UP News: कानपुर (Kanpur) में टैक्स चोरी पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की. बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर छापे से हड़कंप मच गया. आयकर की छापेमारी का शुक्रवार को दूसरा दिन था. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की 20 टीमें अहमदाबाद, कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में रेड कर रही हैं. पांच राज्यों में तंबाकू कंपनी से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि बंशीधर कंपनी तंबाकू का व्यापार कच्चे पर्चो में कर रही थी. आरोप है कि टर्नओवर दिखाने में तंबाकू कंपनी ने हेराफेरी की है.


टर्नओवर दिखाने में करोड़ों का घपला


दस्तावेज में कंपनी ने टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का दिखाया है. हालांकि 100-150 करोड़ का टर्नओवर है. ऐसे में माना जा रहा है कि मामला टैक्स चोरी के साथ साथ जीएसटी चोरी का भी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की एक टीम ने दिल्ली में घर पर भी दस्तक दी है. बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक का घर दिल्ली में है. दिल्ली के घर आयकर अधिकारियों ने बड़ा घपला पकड़ा है. आयकर विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर टैक्स की गड़बड़ियों को पकड़ने का काम कर रही है.


बंशीधर तंबाकू कंपनी पर IT का छापा


बताया जा रहा है कि दिल्ली वाले घर से आयकर विभाग की टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. गुरुवार दोपहर बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ धावा बोल दिया था. बंशीधर तंबाकू कंपनी नामी पान मसाला घरानों को उत्पाद की सप्लाई करती है. आयकर विभाग की टीम ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के दफ्तर को कब्जे में ले लिया. दफ्तर में दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. कर्मचारियों के फोन तक जब्त कर लिए गए. बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. 


UP News: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली Y+ सुरक्षा, मोदी सरकार का फैसला