कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में कोर्ट का अहम फैसला, आरोपी मनु पांडे की संपत्ति कुर्क
Kanpur Bikru Kand: कानपुर में हुए 2020 चर्चित बिकरू कांड में पुलिस ने विकास दुबे के मामा की बहु मनु पांडे को सरकारी गवाह बनाया था, लेकिन वो पुलिस को धोखा देकर फरार हो गईं, जिसके बाद उनकी तलाश जारी है.
![कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में कोर्ट का अहम फैसला, आरोपी मनु पांडे की संपत्ति कुर्क Kanpur 2024 Bikru Incident kand accused Manu Panday house seized Gangster vikash Dubay ann कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में कोर्ट का अहम फैसला, आरोपी मनु पांडे की संपत्ति कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/6cb0424ce6bdc5e3961c25f430b4fda21717683213108664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur 2020 Bikru Kand: कानपुर में 2020 में हुए बिकरू कांड किसी से छिपा नहीं है. कुख्यात बदमाश विकास दुबे ने इस कांड में सीओ सहित आठ पुलिस कर्मियों को गोलियों से भून दिया था, जिसमें सभी की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कई बदमाशों को ढेर कर दिया. इसी कांड में पुलिस ने विकास दुबे के मामा की बहु मनु पांडे को सरकारी गवाह बनाया था, लेकिन पुलिस को धोखा देने और उसके कई ऑडियो वायरल होने के बाद उसे आरोपी बना दिया था, लेकिन मनु अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसको लेकर न्यायालय ने मनु के घर की कुर्की और सीज करने के आदेश दे दिए, जिसके बाद पुलिस ने प्रशासन की देखरेख में आज मनु के 14 लाख की संपत्ति को सीज कर दिया और उसकी तलाश में टीम गठित कर क्षेत्र में फैला दी है.
कानपुर में हुए 2020 में हुए चर्चित बिकरू कांड ने पूरे देश को हिला दिया था, जिसके बाद पुलिस की अभिरक्षा में हादसे के दौरान कुख्यात विकास दुबे की हादसे में भागते समय पुलिस की गोली से मौत हो गई थी. वहीं विकास के कई और साथ भी पुलिस की गोली का शिकार हुए थे. जनपद कानपुर देहात में चल रहे न्यायालय में इस मामले में चौबेपुर पुलिस ने विकास के मामा की बहु मनु पांडे को सरकारी गवाह बनया था, लेकिन मनु पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मनु को तलाश करने के लिए तीन टीमें लगा दी है.
मनु पांडेय का घर सीज
पुलिस की टीम कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन हमीरपुर, महोगा, उन्नाव घाटमपुर आदि कई जगह पर दबिश लेकर मनु की तलाश कर रही है. वहीं एसडीएम बिल्हौर रश्मि लंबा ने न्यायालय के आदेश पर चौबेपुर पुलिस के साथ मिलकर आज चौबेपुर स्थित 14 लाख कीमत के मकान को सीज कर दिया. वहीं पुलिस के मुताबिक मनु के घर पर ही सीओ किमलाश बरामद हुई थी. एक समय पुलिस ने मनु को सरकारी गवाह बनाया था, लेकिन कई ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नुस्की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उसे आरोपी बनाया और अब उनके घर को सीज कर उसकी तलाश की जा रही है.
क्या बोलीं एसडीएम?
पुलिस बल की मौजूदगी में मनु पांडे के घर पर की गई कार्यवाही पर एसडीएम रश्मि ने बताया की मनु के घर पर कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर की गई है. लंबे समय से मनु फरार है और पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसके चलते उसके घर की कुर्की और सीज करने के आदेश न्यायालय ने दिए थे. आज मनु के घर को पुलिस की मौजूदगी और वीडियोग्राफी का आधार पर सीज किया गया और क्षेत्रीय 5 लोगों को बुलाकर उनके हस्ताक्षर कराए गए और पंचनामे के साथ कार्यवाही की गई है.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर हत्याकांड: 9 साल पुराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)