Kanpur 3 People Died: भीषण ठंड से जूझ रहे लाखों लोगों को राहत देने के लिए सरकार अलाव और कंबल बांट कर राहत पहुंचाने का काम कर रही है लेकिन ठंड में कानपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है. इस मौक के अनोखे कारण ने पुलिस से लेकर जनता तक को हैरान कर दिया है, कमरे में अंगीठी जलाकर सोने वाले एक परिवार के 3 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई है.


दरअसल ठंड से बचत के चलते राहत के दृष्टिकोण से हर शख्स अपने अपने प्रयास कर रहा है. वहीं कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के बस्ती में रहने वाले परिवार पूनम चंद्र शर्मा घर में ठंड से बचाव के चलते कमरे में अंगीठी जलाकर आग सेक रहे थे. तभी सोने के समय जलती हुई अंगीठी को बुझना भूल गए और कमरे को बंद कर पूरा परिवार सो गया. जिसके बाद कमरे में ऑक्सीजन खत्म होने के चलते सो रहे परिवार के तीन सदस्यों की सुबह दम घुटने के चलते मौत हो गई.


वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त रविंद्र कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की ओर बताया की ये परिवार ठंड के चलते रात में अंगीठी जलाकर कमरे में सो गया था. जिसके चलते पहली नजर में प्रतीत हो रहा है की दम घुटने से घर के तीन सदस्यों की मौत हो गई है. 90 वर्षीय पूर्ण चंद्र, 85 वर्षीय मिथिला और 50 वर्षीय बेटे नरेंद्र की दम घुटने से मौत हो गई है. इन्हे डॉक्टरी परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही 22 साल की नातिन और 18 वर्षीय बालक की हालत नाजुक है और उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं एक साथ एक घर के तीन सदस्यों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और मौत की वजह से लोग अचंभित भी हैं.


Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए सीएम योगी, कहा- 'आज जीवन धन्य हो गया'