Kanpur News: 30 लाख रुपए की गड्डियों में निकली रद्दी, सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने ठगे 25 लाख
UP News: कानपुर में एक सर्राफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. व्यापारी से जेवरों की खरीद को लेकर डीलिंग की गई. वहीं नकली नोट पकड़ा के आरोपी फरार हो गए.
![Kanpur News: 30 लाख रुपए की गड्डियों में निकली रद्दी, सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने ठगे 25 लाख Kanpur 30 lakh rupees found in bundles Waste material worth miscreants cheated abullion trader 25 lakhs know whole matter ann Kanpur News: 30 लाख रुपए की गड्डियों में निकली रद्दी, सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने ठगे 25 लाख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/1601c10f77ad9656658fa6978f81dda21720255452568856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: धोखाधड़ी के कई मामले आपने देखे और सुने जरूर होंगे, लेकिन टप्पेबाजी और जालसाजी की नई तकनीक और थ्योरी से कानपुर के सर्राफा व्यापारी को लूट लिया गया. वाट्सअप के जरिए व्यपारी से जेवरों की खरीद को लेकर डीलिंग की गई. फिर कैश पेमेंट के नाम पर व्यापारी को थमाई गई नकली नोटों की गद्दी ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर बीच में रद्दी कागज सेट करके दे दिए. व्यापारी को लाखों की नकदी,और असली 26 लाख के जेवर लेकर बदमाश भाग निकले.
कानपुर के नयागंज स्थित सर्राफा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यापारी से जालसाजों ने 26 लाख की एंटीक ज्वेलरी के बदले उसे 30 लाख रुपए की नकली रुपयों की कड़ी बनाकर थमा दिया. जब व्यापारी पैसे गिनने बैठे तो सिर्फ गड्डी में ऊपर और नीचे के दो असली नोट निकले, बाकि सभी नकली नोट थे. कानपुर के नयागंज में के सर्राफा व्यापारी अजीत ओमर की सोने चांदी की एक बड़ी शॉप है. जिसमे लाखों का माल रोज खरीदा और बेचा जाता है.
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
व्यापारी ने इस फ्रॉड की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी. वहीं पी रोड में लगे आस पास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया गया. सर्राफा संगठन में इस घटना एक बाद हड़कंप मचा हुआ है और इस बड़ी ठगी को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है.
क्या बोले कानपुर के डीसीपी
इस घटना के बाबत कानपुर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया की व्यापारी के साथ हुई इस फ्रॉड को लेकर पुलिस ने नजीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर पीड़ित व्यापारी को रिलीफ दी जाएगी साथ ही ऐसे गैंग की सक्रियता की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस हादसे में अब तक 90 बयान दर्ज, SIT प्रमुख ने कहा संदिग्धों से पूछताछ जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)