(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: बारिश-ओले से 23 गांव की 40 फसल बर्बाद, मुआवजे के लिए प्रशासन से किसानों ने 3.72 करोड़ मांगे
Kanpur News: कानपुर में बिना मौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से 23 गांव की लगभाग 40 फीसदी फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने बर्बाद हुई फसल के मुआवजे के लिए प्रशासन से 3.72 करोड़ रुपये की मांग भी की हैं.
Kanpur News: कानपुर देहात में बिना मौसम बरसात और ओलावृष्टि से 23 गांव की लगभग 40 फीसदी फसल बर्बाद हो गई. इसलिए दो दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते कानपुर देहात के किसानों को अपनी फसल से पड़ा नुकसान हुआ है जिसको लेकर कानपुर देहात प्रशासन ने शासन से 3.72 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग भी की है.
मौसम की बड़ी मार झेल रहे है कानपुर देहात के सैकड़ों किसान दरअसल पिछले कुछ दिनों से हो रही ओलावृष्टि और तेज बारिश ने किसानों की खड़ी फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया हैं. कानपुर देहात की लगभग 2190 हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है और इस नुकसान से यहां के किसान बड़े प्रभावित हुए हैं , वहीं जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने जनपद के 185 ऐसे किसानों को चिन्हित किया है जो इस नुकसान में शामिल हैं.
मुआवजे के लिए शासन को रिपोर्ट
किसानों की माने तो लाही और चना की फसल इस बर्बादी में शामिल है और बड़ी धनराशि का नुकसान हुआ हैं. वहीं किसान रबी की फसल को भी पूरी तरह से खराब कर दिया हैं. इस मामले को लेकर एसडीएम नेलिमा अदब ने इस एस नुकसान को लेकर बताया की 23 गांवों की फसल बर्बाद हुई है और जिसको लेकर 35 फीसदी फसलों को नुकसान पहुंचा हैं. अब ऐसे किसानों को चिन्हित किया गया हैं. जो इस मौसम की मार झेले हैं. अब उन्हें इस नुकसान के चलते शासन को रिपोर्ट भेजकर उनकी नुकसान की भरपाई के लिए रिपोर्ट भेजी हैं
किसान लगा रहे दफ्तर के चक्कर
फसलों के नुकसान से अपनी भरपाई के लिए ऐसे किसानों की बड़ी कतार सरकारी दफ्तरों के बाहर लगी हुई है और परेशान किसान फसलों में हुई बर्बादी के भरपाई के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. उनका कहना है कि फसल बर्बादी से हम सड़क पर आ गए हैं और आगे के लिए फसल उगाने को लेकर उनके पास कुछ भी धन राशि नहीं बची है.
ये भी पढ़ें: Aligarh Road Accident News: अलीगढ़ में आमने-सामने दो बाइक की हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत, एक अन्य घायल