Kanpur News: कानपुर में लगने जा रहा 4G पोस्टपेड स्मार्ट मीटर, रीडिंग के हिसाब से सभी को देना होगा बिजली बिल
UP News: कानपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब अपने घरों में बिजली खर्च का हिसाब देना होगा. 15 सितंबर से उनके घरों में पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
![Kanpur News: कानपुर में लगने जा रहा 4G पोस्टपेड स्मार्ट मीटर, रीडिंग के हिसाब से सभी को देना होगा बिजली बिल Kanpur 4G postpaid smart meter going installed everyone pay electricity bill according reading ann Kanpur News: कानपुर में लगने जा रहा 4G पोस्टपेड स्मार्ट मीटर, रीडिंग के हिसाब से सभी को देना होगा बिजली बिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/7e6d1c9fdab408c1bda7502a1b15e10d1725443993624856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: लंबे समय से बिजली विभाग में काम करने वाले अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक की मौज चल रही थी. कम पैसे में ज्यादा मजा यानी फिक्स इलेक्ट्रिसिटी चार्ज अनलिमिटेड बिजली खर्च करने वाले केस्को के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिजली खर्च का हिसाब देना होगा. जिससे केस्को कानपुर में काम करने वाले कर्मियों की धड़कने और सिर का दर्द बढ़ गया है. अभी तक केस्को में काम करने वाले कर्मियों के घरों में लगे मीटरों को फिक्स चार्ज के हिसाब से बिल लिया जाता था. जिसके चलते वो दिन रात बिजली खर्च करने के बाद भी महज कुछ सौ रुपए में अपना बिल जमा करते थे.
कानपुर शहर में बिजली विभाग मे काम करने वाले अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की संख्या लगभग 1 हजार के ऊपर है. जिसमे से हर केटेगिरी के कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक निश्चित फिक्स चार्ज तय था. जिसके अनुसार वो महीने भर बिजली खर्च करने के बाद उस फिक्स चार्ज को देते थे. वहीं फोर्थ ग्रेड कर्मचारी के लिए 417 रुपया प्रतिमाह बिजली का चार्ज तय था. अभियंताओं के लिए ये चर्च दो श्रेणी में था. अधीक्षण अभियंता के लिए और अवर अभियंता के लिए 890 रुपए से लेकर 1560 रुपए तक निश्चित था. जो इसी दर से हर महीने अपने घर का बिजली का अनिल जमा करते हैं.
15 सितंबर से लगेंगे पोस्टपेड स्मार्ट मीटर
अब 15 सितंबर से फोर जी पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरू की जा रही है. ये स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ता से लेकर केस्को कर्मियों के घरों पर लगाने की तैयारी की जा रही है. केस्को 582 करोड़ रुपये योजना के तहत एएमआईएसपी योजना के चलते स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है. जिससे हर महीने बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मियों और अधिकारियों के घरों में कितनी बिजली महीने में खर्च हो रही है. उसका भी हिसाब मिल सकेगा.वहीं अब योजना एक चलते केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बाताय की इस योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगेंगे और विभाग में काम करने वालों के बिजली के हिसाब का भी पता किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: 'टीपू सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा...' राजू पाल और उमेश पाल का नाम लेकर सीएम योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)