Kanpur Traffic Police: कानपुर में ट्रैफिक पुलिस का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक बाइक का पांच चालान करने की वजह से मामला सुर्खियों में है. पीड़ित शख्स का आरोप है कि बाइक घर में पार्क थी. मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर कार्यालय से की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि सड़क-यातायात नियमों के उल्लंघन की रसीद उनके लाइसेंस नंबर पर जारी किया गया. लाइसेंस का नंबर दूसरी कार से भी जुड़ा था. उन्होंने चालान की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उनकी बाइक घर में पार्क थी.
घर में पार्क थी बाइक और आ गया चालान
शिकायतकर्ता की पहचान राधाचरण द्विवेदी के तौर पर हुई है. पेशे से अकाउंटेंट राधाचरण द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सड़क यातायात नियमों के उल्लंघन करने का कई बार चालान प्राप्त हुआ. मैं इसलिए असहाय महसूस कर रहा हूं कि नंबर किसी दूसरे वाहन का दिखा रहा है. राधाचरण का दावा है कि उनकी बाइक घर पर पार्क थी. शुरू में मुझे दो चालान भेजे गए और तीन चालान लगातार आते रहे.
पुलिस कमिश्नर कार्यालय में की गई शिकायत
चालान आने पर मुझे हैरानी हुई. मैंने कभी नहीं दो पहिया वाहन को सड़क पर चलाया. इसके बावजूद चालान काट दिया गया. उन्होंने अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है. राधाचरण ने कहा कि ऐसा लगता है कि उनकी बाइक का लाइसेंस प्लेट किसी दूसरे वाहन से जुड़ा है. पुलिस कमिश्नर दफ्तर के अधिकारियों शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शिकायत में दावा किया गया है कि बाइक का नंबर किसी दूसरे के वाहन पर दिखाई दे रहा है. मामले में तफ्तीश करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस के कारनामे की चर्चा शहर में जोरशोर से हो रही है.
Watch: मेरठ में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती से सरेआम मारपीट, बैग छीनकर भागा आरोपी