कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर के गोविंद नगर में सालों से रसूक और दंबगई के चलते 50 ml बार फल फूल रहा है। नियमों को ताक पर रख कर यहां पर नाबालिग लड़के-लड़कियों को शराब परोसी जाती है। वहीं, आए दिन एंट्री के विवाद को लेकर यहां मारपीट भी होती है, लेकिन मालिक के दबाव और रसूख के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं करती है और नियमों को ताक पर रखकर बार लगातार चल रहा है।


बीती रात बार के अंदर मनपसंद गाना लगाए जाने को लेकर वाद- विवाद हो गया। जिसके बाद बार मे मौजूद बाउंसरों ने युवकों की पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं बाउंसरों ने युवकों को पहले बार के अंदर जमकर पीटा। उसके बाद में युवकों के कपड़े उतार कर सड़क पर भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। देर रात ये सब बीच सड़क होता रहा, लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। बोखौफ बाउंसर युवकों की जमकर पिटाई करते रहे। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो गया है।


वहीं, घटना के बाद अब गोविंदनगर इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है। जानकारी के मुताबिक, इस मारपीट में तीन युवक घायल हो गए।