UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के इस शहर में वोट डालने के बाद फ्री में खाएं गोलगप्पे, चाट दुकानदार की अनोखी पहल
UP Lok Sabha Chunav 2024: कानपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक चाट दुकानदार ने अनोखा ऑफर दिया है. दुकान के मालिक रवि गुप्ता ने कहा 13 मई को वो देश के लिए मेहनत करना चाहते हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में तीन चरण का मतदान हो चुका है. 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. इस चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसमें अकबरपुर, बहराइच, इटावा, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रखा, उन्नाव, फर्रूखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर और कानपुर सीट पर वोटिंग होनी है. ऐसे में कानपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक चाट दुकानदार ने अनोखा ऑफर दिया है.
कानपुर के चाट दुकानदार की तरफ से फ्री में गोलगप्पे और चाट मिलेगी. मतदान करके आने वाले मतदाता को अपनी उंगली पर लगी स्याही को दुकानदार को दिखाना है और फ्री में गोलगप्पे खाने को मिलेंगे. चाट दुकानदार की इस पहल ने सबको चौंका दिया है और इस अनोखे पहल के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना उद्देश्य है.
वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया अनोखा पहल
वैसे तो अपने कारोबार में लोग अक्सर आने ग्राहकों और बिजनेस को बढ़ाने के लिए तमाम ऑफर चलाते हैं. आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या वोट के परसेंटेज को बढ़ाने वाले जिम्मेदार नागरिक के साथ एक अनोखे दुकानदा को भी देख लीजिए जिनका मकसद क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत और मतदान के लिए जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य बना हुआ है. जिसके चलते रोजाना हजारों रुपये की दुकानदारी करने वाले चाय व्यापारी 13 मई को मतदान के दिन अपनी शॉप पर वोट कर के आने वाले मतदाताओं को फ्री में जलपान और गोलगप्पे के साथ चाट खिलाएंगे.
वहीं दुकान के मालिक रवि गुप्ता ने बताया कि वैसे तो वो हर रोज अपने लिए मेहनत करते हैं, लेकिन 13 तारीख को वो देश के लिए मेहनत करना चाहते हैं. लोगों को ऑफर में चाट खिलाकर जागरूक भी करेंगे और अनोखे अंदाज से लोग आकर्षित होकर वोट कर के यहां फ्री में चाट बताशे भी खा सकेंगे. हालांकि रवि गुप्ता को 13 मई को विशेष इंतजार है.