UP News: कानपुर देहात (Kanpur Deahat) में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया. कानपुर जिले के मंगलापुर थाने में बीती रात कई लोग थाने के बाहर जमा हो गए. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की मौत के मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं की और हत्या (Murder) को सड़क हादसा (Road Accident) बता दिया.
परिजनों ने कहा, युवक की हुई हत्या
युवक के परिजनों के मुताबिक मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक की घर जाते वक्त रास्ते में कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी. अभिषेक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अभिषेक को जिस तरह की चोटें आई हैं वह हत्या लग रही हैं जबकि पुलिस का दावा है कि उसकी सड़क हादसे में मौत हुई है. इसी बात से नाराज परिजन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक का शव थाने लेकर गए और वहां हंगामा किया. मामला इतना बिगड़ गया कि तीन थानों से पुलिस को बुलाना पड़ गया.
भाई ने दी थी दुर्घटना की रिपोर्ट - सीओ
उधर, मृतक के भाई ने बताया कि अभिषेक को पीट-पीटकर मरणासन्न हालत में सड़क पर छोड़ दिया गया था लेकिन पुलिस ने इसे दुर्घटना बता रही है. इस मामले में जब सीओ रविकांत गौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक के भाई ने ही पहले दुर्घटना का मामला दर्ज कराया था. रविकांत गौर ने कहा कि कमल सिंह ने थाना मंगलपुर में शिकायत दी थी कि 31 अक्टूबर को उसका भाई मंगलपुर से मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से उसे चोट लगी, भाई को इलाज के लिए हैलट लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद वे लोग आज थाने में आए थे और अपना प्रार्थना पत्र दिया. उसमें सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -