UP News: कानपुर के आईआईटी (IIT) कैम्पस में चहलकदमी करते हुए दहशत का माहौल बनाने वाला तेंदुआ अब नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट (National Sugar Institute) के कैम्पस में घुस गया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और संस्थान के प्रबंधन की तरफ से कोशिश की जा रही है. इंस्टिट्यूट के गार्ड ने बताया कि बीती रात 12 बजे के आसपास सबसे पहले उसने ही तेंदुए को संस्थान के अंदर घुसते हुए देखा था. वह तेंदुआ निदेशक के आवास से होते हुए जंगल की तरफ चला गया था. 


सबसे पहले तेंदुए पर गई गार्ड की नजर


इस तेंदुए को इससे पहले 25 अक्टूबर की रात को आईआईटी के कैम्पस में देखा गया था. वहीं अब यह 525 हेक्टेयर के दायरे में फैले हुए नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में घुस गया है. वन विभाग, कानपुर जू प्रशासन और नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट प्रबंधन तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाने में जुट गया है. जू प्रशासन के डॉक्टर नासिर ने बताया कि तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं और उस हिसाब से सभी अलर्ट हैं. संस्थान के निदेशक डॉक्टर नरेंद्र मोहन ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है.


NSI ने तेंदुए से बचाव के लिए की यह व्यवस्था


इससे पहले जब तेंदुए को आईआईटी कैम्पस के केंद्रीय विद्यालय के पास देखा गया था तो परिसर में मौजूद पांच स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी. इसके अलावा सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.  संस्थान ने मेल जारी कर लोगों को घरों से ज्यादा न निकलने की सलाह दी थी. शाम के वक्त लोगों की गतिविधि भी कम हो गई थी. आईआईटी में तीन दिन पहले देर रात तेंदुए की चहलकदमी हवाई पट्टी की तरफ दिखाई दी थी. आईआईटी और वन विभाग की टीम द्वारा अब एनएसआई कैम्पस में हर 50 मीटर पर कैमरा और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जा रही है. सीसीटीवी के अलावा सेंसर वाले नाइट विजन कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इस बीच तेंदुए से आसपास के गांव में भी दहशत देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें -


WATCH: हेट स्पीच मामले में आजम खान पर आए फैसले पर सांसद बर्क का बयान, कहा- सपा नेता के साथ हो रहा गलत