UP News: कानपुर (Kanpur) देहात में एक निजी स्कूल (Private School) से बच्चों को लेकर जा रही ओमनी वैन अनियंत्रित होकर पलट (Van Turned Turtle) गई. कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ है. दुर्घटना के वक्त उसमें 10 बच्चे मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वैन चालक नेशनल हाइवे पर दूसरे वैन से रेस लगा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को जिला अस्पताल भेजा. इस घटना में सात बच्चों को चोटें आई हैं.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के माता-पिता अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घायलों का हालचाल लेने पहुंचे. घायलों में कुछ को कानपुर नगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गाड़ी का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. वैन अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. अभिभावकों ने भी टायर फटने की पुष्टि की है. इस मामले में जब स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
सात में से एक बच्चे की हालत गंभीर
इस दुर्घटना को लेकर डेरापुर के क्षेत्राधिकारी का बयान आया है. उन्होंने बताया, 'डीपी निगम के स्कूल में डेरापुर के बच्चे मारूति ओमनी से वापस आ रहे थे. इसमें 10 बच्चे सवार थे. ओमनी का टायर बिहार घाट चौकी के सामने फट गया. इसमें सात बच्चे घायल हो गए. तीन बच्चे सुरक्षित थे तो उन्हें घर भेज दिया गया है. सात में से छह को हल्की चोटें आई हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक को गंभीर चोट लगी थी. उसे कानपुर नगर रेफर किया गया. डॉक्टर ने बताया कि वह सुरक्षित है लेकिन एहतियात के तौर पर उसे कानपुर के हैलट में रेफर किया गया है.'
ये भी पढ़ें -
Firozabad Fire: फिरोजाबाद अग्निकांड में मकान तोड़कर निकालना पड़ा शव, एक चिता पर जलाई गईं छह लाशें