UP News: कानपुर देहात ( Kanpur Dehat) में अनियंत्रित कार की चपेट में आ जाने से एक दरोगा (Sub-Inspector) की सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी बाइक से थाने जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर (Car Driver Arrested) को हिरासत में ले लिया है. उसे भी इस घटना में चोट लगी है इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की हालत सामान्य बताई जा रही है.


थाने जाते वक्त हुई यह घटना


दारोगा शिवेंद्र सिंह मूल रूप से इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले थे और कानपुर देहात में तैनात थे. इस घटना में अतिक्रमण को भी एक वजह माना जा रहा है. पुलिस सड़क से अतिक्रमण हटाने के भले ही कई दावे कर रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ दिख नहीं रहा. बताया जा रहा है कि यह कार सड़क पर अतिक्रमण के कारण अनियंत्रित हो गई थी. दारोगा शिवेंद्र सिंह कानपुर देहात के अकबरपुर थाने के लिए निकले थे और नवीपुर ही पहुंचे थे कि तभी झांसी की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार ने शिवेंद्र सिंह की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि घटना में घायल हुए दारोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कार चालक को भी घायल हो गया. 


Azamgarh Bypoll Results 2022: आजमगढ़ से उपचुनाव हारने के बाद क्या बोले BSP प्रत्याशी गुड्डू जमाली? जानें


इस पूरे मामले में एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि कानपुर देहात पुलिस ऑफिस में तैनात दरोगा शिवेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार चालक को भी चोटें आई हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसे हिरासत में लिया गया है. आगे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Prayagraj Violance: जावेद पंप की पत्नी की याचिका पर HC ने यूपी सरकार से 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब, 30 को अगली सुनवाई