Kanpur: कस्टडी में पति की मौत के बाद पीड़िता ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- 'बहन की मदद करें'
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक घर में हुई लूट के बाद भतीजे को पुलिस उठाकर ले गई और बाद में बताया गया कि उसकी मौत हो गई. परिवार ने पुलिस पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
![Kanpur: कस्टडी में पति की मौत के बाद पीड़िता ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- 'बहन की मदद करें' kanpur a woman seeks helf from akhilesh yadav after her husbands death in police custody ann Kanpur: कस्टडी में पति की मौत के बाद पीड़िता ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- 'बहन की मदद करें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/4261c6a689bb9b273860cb7dd76c9e911671279856041490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कानपुर (Kanpur) देहात में पुलिस हिरासत में बलवंत नाम के युवक की मौत का मामला अब सियासत का रूप लेता जा रहा है. सभी दल के नेता धीरे-धीरे बलवंत के घर आने लगे हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से बीजेपी के कई बड़े दिग्गज भी बलवंत के परिवार से मिलने पहुंचे और सहायता के साथ आर्थिक मदद का का भी दावा किया लेकिन मृतक बलवंत की पत्नी ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
हिरासत में मौत मामले में केवल एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जा सका है. बाकी आरोपी पुलिसकर्मी अभी भी गिरफ्त से बाहर है. जांच की जिम्मेदारी कानपुर देहात पुलिस से छीनकर कन्नौज एसपी को सौप दी गई है लेकिन परिवार की मांग अभी भी अधूरी है. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने शनिवार को पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख का चेक सौंपा है लेकिन मृतक की पत्नी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक मार्मिक चिट्ठी लिख सरकार की मदद और कार्यवाही पर सवाल उठा दिए हैं.
बलवंत की पत्नी ने लिखी मार्मिक चिट्ठी
बलवंत की पत्नी शालिनी ने अखिलेश के नाम चिट्ठी में लिखा, ' मैं बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी, आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मेरे पति को पुलिस हिरासत में बड़ी बेरहमी के साथ मार दिया गया और अब आपको मुझे इंसाफ दिलाने के लिए मेरे घर आना होगा. मेरा निवेदन है कि आप मेरे घर आएं. मेरी आवाज को बुलंद करें और मेरे पति की मौत के मामले में मुझे न्याय दिलाने के लिए मेरे साथ खड़े हों. मैं आपकी आभारी रहूंगी. आपकी छोटी बहन शालिनी.' पीड़िता ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बता दें कि अखिलेश यादव 20 दिसंबर को कानपुर आ रहे हैं और वह जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह शालिनी से मिलेंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें
Lucknow: लखनऊ में बिल्डिंग ढहाने के वक्त हादसा, मलबे में दबीं गाड़ियां, ठेकेदार फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)