Kanpur News: महिला का अनोखा 'हेलमेट' देख चौंक जाएंगे आप, Video देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी
Kanpur News: कानपुर के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला को अनोखा हेलमेट पहन स्कूटी चलाते देखा जा रहा है. लोग हंस-हंसकर लोट पोट हो गए हैं.

Kanpur News Today: कानपुर में अनोखा हेलमेट पहने एक स्कूटी सवार महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस महिला को अजीब आकार का हेलमेट पहन स्कूटी चलाता देख सभी लोग हैरान रह गए और यही कारण बना इस वीडियो को वायरल होने का. वीडियो सामने आते ही लोगों ने इसको खूब शेरय किया और जमकर वायरल कर दिया.
वैसे तो सोशल मीडिया पर कई तरह वीडियो वायरल हुए आपने देखे होंगे, लेकिन एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ है जो सबको हैरान कर रहा है. हेलमेट पहने आपने बाइक,स्कूटी चलाते हुए तो आपने अमूमन लोगों को देखा होगा लेकिन इस महिला के हेलमेट ने सबकी नजर को अपनी ओर खिंच लिया. ये यूपी 78 बार की स्कूटी कानपुर शहर की बताई जा रही है जिसमे महिला एक विचित्र हेलमेट को पहन गाड़ी चला रही है.
कानपुर का बताया जा रहा वीडियो , अनोखे आकार के हेलमेट को पहने स्कूटी सवार महिला हो रही खूब वायरल।#kanpur #up pic.twitter.com/jx0TW63nxj
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) May 9, 2024
महिला का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में महिला स्कूटी चलाते हुए तो दिख रही है, लेकिन जरा गौर करिए महिला के हेलमेट पर. आपको देखने में ये हेलमेट अजीब नहीं लग रहा है. दरअसल सर में पहना हुआ ये हेलमेट बड़ा ही अजीब आकार का दिख रहा है. इसमें महिला का पीछे का सर तो हेलमेट के एक हिस्से से ढका है, लेकिन आगे के हिस्से में शीशा नहीं दिखाई दे रहा है और पीछे के हिस्से की तरह आगे का भी हिस्सा महिला के चेहरे को धके हुए है.
अनोखा हेलमेट पहन सड़क पर निकली महिला
ताज्जुब ये हो रहा है कि आखिर ये महिला इस अनोखे हेलमेट को पहनकर कैसे गाड़ी चला रही है. वही इस अनोखे हेलमेट को देखने वाले मुड़ मुड़ कर सड़क पर देख रहे हैं. हालांकि कानपुर की मार्केट में इस अनोखे हेलमेट की तरह कोई भी नया मॉडल मार्केट में नहीं आया है. वैसे तो हेलमेट यातायात नियमों और खा की सुरक्षा के लिहाज से पहना जाता है, लेकिन इस तरह के हेलमेट ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है और अब ये अनोखा हेलमेट पहने स्कूटी सवार महिला खूब वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: 'प्रतिद्वंदी किसी को नहीं मानता', बृजभूषण सिंह के बेटे करण ने चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

