Kanpur Crime News: कानपुर में बढ़ते अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए सरकार दावे कर रही है, लेकिन पुलिस इन दावों को पूरा करने में नाकाम साबित दिख रही है. वारदातें लगातार हो रही हैं और अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ मानों खत्म सा हो गया है.


इसकी एक बानगी कानपुर के सबसे व्यस्त चौराहे नौबस्ता पर देखने को मिला, जहां बीच चौराहे के पास एक युवक को गोली मारकर दिन दहाड़े उड़ा दिया गया और सड़क पल भर में रक्तरंजित हो गई. इस वारदात ने अपराधियों के बढ़ते हौसलों और कानपुर पुलिस के कम होते कद को जाहिर कर रही है. क्योंकि नौबस्ता चौराहा गोली कांड में युवक की जान चली गई और अब मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.


दिनदहाड़े युवक को मारी गोली 


कानपुर के नौबस्ता चौराहे पर अचानक से गोली चलने की आवाज ने सड़क के यातायात को थाम दिया. हर और सन्नाटा छा गया.  सड़क पर खून की धारा बहने लगी और सड़क पर दम तोड़ता युवक शिथिल अवस्था में महज सांसे लेता दिख रहा था. कुछ ही पल में सन्नाटे को चीरती हुई आवाज होने लगी और लोग अफरा तफरी में भागने लगे. किसी को समझ नहीं आया कि आखिर गोली क्यों चल गई और दम तोड़ने वाला शख्स जमीन पर रक्तरंजित हालत में पड़ा तड़प रहा था. क्षेत्रीय लोगों ने युवक को ई रिक्शे में उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


गोली चलने से मची भगदड़


दरअसल कानपुर के नौबस्ता चौराहे पर लगभग 50 साल के हरिकीरण चौराहे पर एक स्टूल पर बैठे थे तभी किसी अज्ञात शख्स ने हरिकीरन को गोली मार दी और कुछ ही सेकंड में हरिकिरण जमीन पर गिर गए. खून धारा में बहने लगा और भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि अवैध स्टैंड के वर्चस्व को लेकर हरिकीरण को गोली मारी गई है.


पुलिस ने शुरू की जांच 


वहीं गोलीकांड की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कई दिनों से अवैध स्टैंड के विवाद की बात सामने आ रहे थी, जिसको लेकर हरिकीरण को गोली मारी गई है. इस बात की संभावना जताई जा रही है. मौके पर पुलिस टीम और आलाधिकारी पहुंचे, जिसमें डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार भी थे.


पुलिस ने बताया कि जिस शख्स को गोली लगी उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी और घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपी को पकड़ेगी. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है.


ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar: इश्कबाज इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फोन पर युवती से करता था अश्लील बातें