Kanpur News: एबीपी गंगा की खबर का असर, छात्रा का शोषण करने वाला प्रोफेसर बर्खास्त
कानपुर में छात्रा का मानसिक व शारीरिक शोषण करने वाला प्रोफेसर बर्खास्त कर दिया गया है. एबीपी गंगा ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था.
kanpur News: एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर हुआ है. कानपुर के STEP-HBTI संस्थान में छात्रा के शारिरिक और मानसिक शोषण के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव मिश्र को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. संजीव मिश्रा को कैंपस में प्रवेश करने से भी मना कर दिया गया है और संस्थान के आधिकारिक व्हाट्सएप्प ग्रुप से भी रिमूव करते हुए नए प्रॉक्टर की तैनाती कर दी गई है. संस्थान की इस कार्रवाई पर छात्रा ने खुशी जताई है और पुलिस से भी न्याय की आशा व्यक्त की है.
प्रोफेसर को किया गया बर्खास्त
बीते दिनों शिक्षा जगत में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्टेप एचबीटीआई में देखने को मिला था. इस प्रकरण में एचबीटीयू के कुलपति ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रॉक्टर के पद पर तैनात आरोपी संजीव मिश्रा को तत्काल बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि, उनका एचबीटीयू कैम्पस में आना प्रतिबंधित है इसलिये संजीव मिश्र कैंपस में न आये.
पीड़ित छात्रा ने जताई खुशी
इस घटना के बाद से एचबीटीयू प्रशासन सख्त हो गया है और असिस्टेंट प्रोफेसर के टर्मिनेशन करने के बाद एक नजीर पेश करने की यूनिवर्सिटी की तरफ से कोशिश की गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि, इससे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों में असुरक्षा की भावना न उत्पन्न हो सके. वहीं, पीड़ित छात्रा ने संस्थान की इस कार्रवाई पर खुशी जताई है और पुलिस से भी न्याय की आशा व्यक्त की है.
स्टेप एचबीटीआई में यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में हर कोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ शमशेर ने 5 सदस्य की समिति गठित की थी. 4 महिला आचार्यों वाली इस कमेटी ने छात्रा से गहन पूछताछ की गई और प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर संजीव मिश्रा को बर्खास्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड में एक से 15 सितंबर तक रोजगार शिविर, CM पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य विभागों को दिया लक्ष्य