Kanpur Accident News: उत्तर प्रेदश के कानपुर जिले के बिधनू क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक पिकअप वैन और डम्पर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गयी वहीं नौ अन्य घायल हो गय. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर मोड़ पर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिकअप वैन और सामने से आ रहे डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में पिकअप वैन में सवार 55 वर्षीय सादिक, उसकी 45 वर्षीय पत्नी शहनाज के अलावा 42 वर्षीय हाजरा और 4 वर्ष के मासूम गोलू की मौत हो गयी.


घायलों का हो रहा इलाज


उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि इस हादसे में नौ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई गई है. वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया है.


ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा


अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) अंकिता शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत के दौरान बताया कि 11 लोगों को लेकर घाटमपुर जा रही पिकअप वैन के चालक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान सामने से आ रहे एक डम्पर से उसकी टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है.


इसे भी पढ़ें:
UP Politics: 2024 से पहले बीजेपी के लिए खतरे की घंटी! सपा-रालोद की ओर बढ़ा दलितों का झुकाव, 3 उपचुनाव दे रहे हैं संकेत