Kanpur News: कानपुर पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही कर दी हैं. दरअसल लंबे समय से पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ऐसे पुलिसकर्मियों को नजर में रखा जा रहा था जो अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर रहे थे और इस नजर में वो भी पुलिस वाले शामिल थे जिनके खिलाफ कई शिकायते भी आ चुकीं थी की वो अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को परेशान कर उन्हे लंबे समय तक कार्यवाही के नाम पर परेशान करते हैं. जिनसे उन्हें न्याय मिलने में बहुत देर हो रही थी लेकिन अब कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पिछले कई दिनों से ऐसे पुलिस कर्मियों की लिस्ट बना रखी थी. जो ऐसी लापरवाही में उस्ताद थे.
दूसरों की गलती पर कार्यवाही करते आपने पुलिस को कई बार देखा और सुना होगा लेकिन अब दूसरों पर कार्रवाई करने वाले खाकी खुद खाकी की कार्रवाई के दायरे में आ गए है और एक दो नहीं बल्कि 160 पुलिस वालों पर विभागीय अधिकारियों ने गैर जिम्मेदारी, लापरवाही ,और पुराने मामले में विवेचना को लंबे समय तक पेंडिंग रखने और जनता के लिए समय पर न्याय उचित कार्यवाही न करने का दोषी पाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने जनपद के 160 पुलिसकर्मियों को काम के प्रति लापरवाही कारण का दोषी मान एडवर्स एंट्री की कार्यवाही कर दी है जो उन पुलिस वालों को आने वाले 5 सालों तक के प्रमोशन से दूर रखेगा.
160 पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन
कानपुर में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों इंस्पेक्टर से लेकर दरोगा और दरोगा से लेकर सिपाही यहां तक की इस कार्यवाही में वो चतुर्थ श्रेणी के पुलिस कर्मी पर कार्रवाई कर दी हैं. जो अपने काम को लापरवाही से करते थे या अपने सीनियर के इशारे पर उस लापरवाही का हिस्सा बने हुए थे. कानपुर पुलिस के दो इंस्पेक्टर,17 दरोगा,37 हेड कांस्टेबल, 58 कांस्टेबल,12 चतुर्थ श्रेणी पुलिस कर्मी के साथ अन्य लोग इस कार्यवाही के शिकार हुए हैं.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
वही इस कार्यवाही से कानपुर के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है क्योंकि अभी तक इतनी बड़ी कार्यवाही विभाग ने अपने की कर्मचारियों पट नही की है इस कार्यवाही को लेकर एडिशनल सीपी क्राइम एवं मुख्यालय विपिन मिश्र ने बताया की जो पुलिस वाले अपने काम के प्रति लापरवाह है और जिनके काम से जनता का नुकसान हो रहा था ये कार्यवाही ऐसे पुलिसकर्मियों की गई है काम में लापरवाही और जांच में लेटलतीफी होने के चलते सभी पर कार्यवाही की गई है और विभागीय अन्य जांच भी की जा रही है इस कार्यवाही के चलते लापरवाह पुलिस वालों को कई वर्षों तक पदोन्नति नही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'उनका काम नहीं बन पाया' पल्लवी पटेल पर मनोज पांडेय के इस बयान ने बढ़ाया सस्पेंस