UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के बिकरू गांव (Bikru Village)  में 2 साल पहले दबिश के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात विकास दुबे (Vikas Dubey) के भाई दीप प्रकाश दुबे (Deep Prakash Dubey) पर भी कानून का शिकंजा कस गया है. दीप प्रकाश दुबे का कृष्णानगर की इंद्रलोक कॉलोनी स्थित मकान जब्त करने की तैयारी की जा रही है. दीप प्रकाश दुबे इस वक्त जेल में है और उसके मकान में पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य रह रहे हैं.


दीप प्रकाश के राइफल से ही विकास ने किया था हमला


दरअसल, दीप प्रकाश दुबे अपने भाई विकास दुबे के साथ मिलकर आपराधिक वारदातें करता था. दोनों ने लखनऊ के एक स्क्रैप कारोबारी से सरकारी नंबर की अंबेसडर कार हड़प ली थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दीप प्रकाश दुबे के पास 30 स्प्रिंग राइफल थी लेकिन यह राइफल विकास दुबे ने अपने पास रखी थी. बिकरू कांड की रात विकास दुबे ने दीप की ही 30 स्प्रिंग राइफल से पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं.


Pratapgarh News: थाने में फरियादी के साथ बर्बरता पड़ी भारी, एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित


एनकाउंटर के डर से दीप ने किया था सरेंडर


दीप प्रकाश पर लाइसेंसी असलहे के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने के मामले में कृष्णानगर और आलमबाग कोतवाली में केस दर्ज हैं. बिकरू कांड के बाद दीप प्रकाश दुबे कृष्णानगर की इंद्रलोक कॉलोनी स्थित घर से भाग गया था. पुलिस ने पहले उस पर 25 हजार और फिर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था. एनकाउंटर के डर से दीपक प्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि विकास दुबे का भी मकान इंद्रलोक कॉलोनी में था जिसे गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत कानपुर पुलिस जब्त कर चुकी है. दीप प्रकाश दुबे के मकान की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है.


पुलिस का दावा है कि दीप प्रकाश दुबे का मकान विकास दुबे की अपराध से कमाई हुई रकम से बनाया गया है. पुलिस ने दीप प्रकाश दुबे के मकान के सत्यापन की कार्यवाही पूरी कर ली है. जल्द कानपुर पुलिस उसका मकान भी जब्त करेगी.


ये भी पढ़ें -


Bank Holidays: यूपी में इन 10 तारीखों पर अगस्त में बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें सारे जरूरी काम, यहां देखें लिस्ट