(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: कानपुर में 100 से ज्यादा सुअरों की मौत से हड़कंप, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
कानपुर में संदिग्ध अवस्था में मृत सुअरों के मिलने से सनसनी फैल गई है. अब तक 100 से ज्यादा सुअरों की मौत का मामला सामने आ चुका है. सूअर पालकों का कहना है कि अचानक मौत का कारण समझ नहीं आ रहा है.
Kanpur News: प्रदेश के कई जिलों में सुअरों की लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं. झुंड के झुंड अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जा रहे हैं. ताजा मामला कानपुर के गोविंद नगर स्थित निराला नगर रेलवे मैदान का है. जंगल में जानवरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग अब हरकत में आया है और सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेज दिया है. निराला नगर रेलवे मैदान की मलिन बस्ती में काफी लोगों ने सूअर पालन का धंधा कर रखा है. हालांकि शहर में सूअर पालन पूरी तरह प्रतिबंधित है लेकिन मिलीभगत के कारण दबंग सूअर पालन का कारोबार खुलेआम करते हैं.
संदिग्ध अवस्था में मृत मिल रहे सुअर
पिछले कुछ दिनों से मर रहे सुअरों को मैदान में फेंका जा रहा है. दबंगों की हरकत से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बड़ी तादाद में सुअरों की मौत की सूचना पर भी सरकारी मशीनरी का लचर रवैया देखने को मिला. सूअर पालकों का कहना है कि लगातार पशुओं की मौत हो रही है. लेकिन मौत का कारण समझ में नहीं आ रहा है. मौत की सूचना पर पहुंची पशु डॉक्टरों की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA
क्या 'अफीक्रन स्वाइन फ्लू' है कारण?
पशुओं की लगातार मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. विभाग की तरफ से एहतियातन क्षेत्र में दवा वितरित की गई है. स्थानीय पार्षद गिरीश चंद्र ने नगर निगम के अधिकारियों को घटना से कराया था अवगत. पशुओं के लगातार मरने से पशु पालक हैरान हैं और आम लोगों में भी कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. जानकार 'अफ्रीकन स्वाइन फ्लू' की संज्ञा दे रहे हैं. इस बीच कानपुर के एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू की पुष्टि सीएमओ की तरफ से कर दी गई है. सीएमओ की पुष्टि के बाद लोगों में और दहशत फैल गई है.