Kanpur News: कानपुर शहर जिसे औद्योगिक राजधानी के नाम से  भी जाना जाता है. अब यहां अपने खुद के मकान का सपना देखने वालों के लिए और अधिक आर्थिक बोझ को झेलना पड़ेगा. मतलब जमीन की खरीद को लेकर झेन ढीली करनी पड़ेगी. इसके लिए नई सर्किल रेट दरें प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है. इन्हें 1 अगस्त से लागू किया जाएगा. लेकिन यूएसएस पहले शहर के जिन क्षेत्रों के सर्किल रेट बड़े हैं. अगर वहां से जनता द्वारा आपत्तियां आती है तो उस जगह के लिए विचार किया आज तक गए.


कानपुर के  डेवलपमेंट की तस्वीर साफ होती जा रही है. ये नए प्रोजेक्ट विकास प्राधिकरण के द्वारा लगातार शुरू कर इन पर काम किया जा रहा है. शहर का एक खास प्रोजेक्ट न्यू कानपुर सिटी को लेकर जमीनों के अधिग्रहण का काम लगातार जारी है. वहीं शहर में लागू होनी वाली नई सर्किल रेट लिस्ट में शहर के तमाम इलाकों के रेत जारी हो गए हैं. जिसमे शहर के सबसे खास इलाके मॉल रोड का रेट सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. 


शहर में सर्किल रेट की दरे की गई जारी
यहां वर्तमान में सर्किल रेट 49600 से 63500 तक था. लेकिन अब नए दर के अनुसार 65000 से 83000 हो गया है. वहीं बर्रा इलाके में रेट 28000 के अंदर तक ही था. वहां 36000 तक रेत निर्धारित किए गए है. स्वरूप नगर  में 68 हजार का रेत जारी किया गया है. गोविंद नगर में 44 000 से बढ़कर अब 65000 रेत कर दिया गया है. ऐसे ही शहर के तमाम इलाकों में सर्किल रेट की दरें जारी की गई है. लेकिन शहर में केडीए के माध्यम बनाए जा रहे न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट में अधिग्रहण की गई थी. जमीन पर इस बढ़े हुए रेट का कोई असर नहीं है.


शत्रु संपत्ति के नियम में किया गया परिवर्तन
 कानपुर शहर में पिछले 9 साल बाद सर्किल रेट में वृद्धि की गई है. ये वृद्धि 20 से 30 प्रतिशत तक की मनाई जा रही है.अगर आप अब शहर के इन इलाकों में जिन खरीदना चाह रहे हैं तो अभी ये दरें 1 अगस्त से लागू होंगी. उससे पहले ही खरीद सकते हैं. वरना 1 तारीख से नई दरें लागू होने के बाद जमीनों की कीमत आसमान पर पहुंच जाएगी. इसके साथ ही शहर में स्थापित शत्रु संपत्ति के लिए भी नियम में परिवर्तन किया गया है. नोडल अधिकारी रामानुज के मुताबिक एक अगस्त से सभी शत्रु संपत्तियों की फिर से मूल्यों का आकलन किया जाएगा और दोबारा वैल्यू निकालकर उन्हें बेचा जाएगा.


ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन गोंडा में पटरी से उतरी, चार की मौत, यात्रियों ने बताई आपबीती