UP News: शादी में दुल्हन को नकली गहना देना दूल्हे के परिवार को महंगा पड़ गया. नकली गहने देख नाराज दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया, जिसके बाद बीच-बचाव करने के लिए पंचायत बुलानी पड़ गई. यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) की है जहां हाल ही में एक शादी में यह नजारा देखने को मिला. 


घटना घाटमपुर कस्बे के साध थाने के अंतर्गत आने वाले बिरहर गांव की है जहां एक शादी में नकली गहने ने हंगामा मचा दिया. दुल्हन को लड़के के परिवार की ओर से परंपरा के अनुसार गहने दिए गए. गहने देखने के बाद दुल्हन को कुछ शक हुआ. उसे ऐसा अहसास हुआ कि गहने सोने के नहीं हैं. उसने अपने परिवार को पहले यह बात बताई. चूंकि उसके पिता के दोस्त जौहरी थे तो दुल्हन ने उनसे बात की, ताकि यह पता चल पाए कि गहने असली हैं या नकली. जौहरी ने गहनों की जांच की. उनकी जांच में जेवर नकली पाए गए.


Ration Card in UP: राशन कार्ड सरेंडर करने और रिकवरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दी ये जानकारी


पंचायत बुलाकर कराई गई सुलह


जौहरी द्वारा गहने नकली बताए जाने पर दुल्हन नाराज हो गई. नाराज दुल्हन तो शादी न करने पर ही अड़ गई. उसकी नाराजगी पर शादी की सारी रस्में रुक गईं. बात आगे बढ़ी तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने पंचायत बुलाई ताकि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच सुलह कराई जा सके. पंचायत की बैठक में दूल्हे के परिवार ने असली गहने देने का वादा किया. इसके बाद जाकर ही दुल्हन शादी के लिए तैयार हुई.


ये भी पढ़ें - 


UP Politics: ओमप्रकाश राजभर बोले- अखिलेश यादव को लग गई है एयर कंडीशनर की हवा, दी ये नसीहत