UP News: कानपुर महानगर में 20 अक्टूबर से अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment) का आयोजन किया जा रहा है. कानपुर नगर सहित 13 जिलों के लिए आयोजित अग्निवीर परीक्षा (Agniveer Exam) में युवाओं का आना शुरू हो चुका है. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने अग्निवीर में परीक्षा में आए हुए युवाओं के लिए सरल और सुगम उपाय किए हुए है ताकि युवाओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
सभी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी सुरक्षा व्यवस्था
दूसरे जिले से आए युवाओं के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के साधन और स्टेशन परिसर में रुकने की व्यवस्था की गई है. प्लेटफॉर्म नंबर 1 से लेकर 10 तक पुलिस प्रशासन को मुस्तैद किया गया है. जिला प्रशासन ने इसके लिए अपनी तरह से तैयारी की और इस संबंध में तीन बैठकें भी की गई हैं. जिला प्रशासन ने पिछले दिनों परीक्षा के दौरान अव्यवस्थाओं से सीख लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा कर रहा है. रोडवेज बस, रेलवे स्टेशन और परीक्षा सेंटर पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना फैले इसके लिए नोडल अधिकारियों की टीम भी लगाई गई है.
94000 से ज्यादा युवा अग्निवीर भर्ती रैली में होंगे शामिल
13 जिलों से 94000 से ज्यादा युवा अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आ रहे हैं जो अगले 15 दिनों तक जारी रहेगी. त्योहार को देखते हुए भी व्यवस्था की गई है. जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक कानपुर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस संदर्भ में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था जीआरपी और आरपीएफ द्वारा की गई है. सभी प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें-