Kanpur News: ड्रोन को अक्सर आपने उड़ते हुए देखा होगा कभी शादी बारात तो कभी किसी सरकारी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से ,अब तो पुलिस भी इस ड्रोन का प्रयोग अपनी कार्यशैली में शामिल कर चुकी है. अब आप भी ड्रोन उड़ाकर अपना  भविष्य संवार सकते हैं और और आप ड्रोन पायलट कहलाएंगे.अब रिमोट ड्रोन पायलट के लिए कानपुर के सीएसए विश्वविद्यालय में आपको ड्रोन पायलट बनने के लिए कोर्स कराया जा रहा है. जहां आपको पायलट सर्टिफिकेट मिलेगा. जो आपको इस फील्ड में जॉब दिलाने में कारगर साबित होगा.


दरअसल ड्रोन को उड़ाने और नियंत्रित करने वाले शख्स को ही ड्रोन पायलट कहा जाता है. शादी बरात, किसी सरकारी प्रोजेक्ट, या फिल्मों में आपने ड्रोन के किए जाने वाले काम देखे होंगे की ड्रोन कितना कारगर साबित हो रहा है. आपके बहुत से काम आसानी से हो जाते हो ,फायर ब्रिगेड में ड्रोन आग बुझाने के काम आते हैं, कोविड के अमाय वैक्सीन को एक स्थान ए दूसरे स्थान ले जाने में भी ड्रोन का ही प्रयोग किया गया. लेकिन इसे कुशलता पूर्वक चलाना अभी एक कला है और इसके लिए ड्रोन चलने वाले पायलट को निपुण होना पड़ता है और इसके लिए आपको ट्रेनिंग भी लेनी पड़ती है.


कैसे बने ड्रोन पायलट
रिमोट ड्रोन पायलट के लिए 10 से 15 दिन की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. साथ ही कमर्शियल ड्रोन पायलट बनने के लिए आपके पास सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है. इसमें भी दो कैटेगरी में ट्रेनिंग होती है. एक तो आप उस ड्रोन को उड़ाते है, जिसे आप उड़ाने के दौरान अपनी आंखों से देख सकते हैं और दूसरा आपको स्क्रीन और अंदाज पर उड़ाना पड़ता है. क्योंकि वो आपको दिखाई नहीं देगा. दूसरे नंबर का ड्रोन खुफिया कामों के दौरान पायलट उड़ाते हैं जिसमे कुशलता बहुत जरूरी है।इसके लिए आप मान्यता प्राप्त संस्थान से इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय 35 हजार में इस कोर्स को करा रहा है.5 दिन की ट्रेनिंग में खाना पीना और रुकना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ही रहेगा जिसमे आपको ड्रोन को रिमोट से उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा.


भारत में ड्रोन उड़ाने के नियम
ड्रोन उड़ाने के लिए भारत के अपने कुछ नियम है. भारत सरकार ने भारत में ड्रोन को उड़ाने के लिए कुछ नियम बना रखे हैं जिसके चलते कोई भी शाखा ऐसे ही ड्रोन नहीं उड़ा सकता है. ड्रोन को उड़ते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि ड्रोन कहा-कहा नहीं जाना चाहिए. जैसे सुरक्षा के लिहाज से भारत सरकार के किसी ऐसे उपक्रम के ऊपर ड्रोन नहीं उड़ाया आजा सकता है. इसके लिए मानक तय हैं ड्रोन उड़ाने के लिए उस क्षेत्र की जानकारी आपको होनी चाहिए जी आप जहां ड्रोन उड़ा रहे हैं वहां ड्रोन उड़ना वैध है या अवैध,इसके सर्टिफिकेट लेने के बाद आप फ्रीलांसर की तरह काम भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: कानपुर पुलिस के 'ऑपरेशन लंगड़ा' में दो आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली