Kanpur News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुआ छात्र, यूनिवर्सिटी ने थमा दिया नोटिस
UP News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना एक छात्र को महंगा पड़ गया. कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी है.
UP News: कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Kanpur Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology) प्रशासन ने छात्र को नोटिस जारी किया है. यह मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल होने का है. छात्र पर आरोप है कि राहुल गांधी के समर्थन में रैली का आयोजन किया. बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कानपुर पहुंचे थे. कानपुर कृषि विश्वविद्यालय का छात्र सौरभ सौजन्य भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में साथियों के साथ पहुंच गया. समाचार पत्रों ने राहुल गांधी को कवरेज किया. सौरभ सौजन्य के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की खबर कानपुर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंची.
महंगा पड़ा राहुल गांधी के समर्थन में रैली निकालना
शेखर छात्रावास के अधीक्षक संजीव शर्मा ने सौरभ को नोटिस जारी कर दिया. नोटिस में कहा गया है कि छात्र ने कानपुर विश्वविद्यालय परिसर से राहुल गांधी के समर्थन में रैली निकाली. आगे बताया गया कि विश्वविद्यालय परिसर से राजनीतिक रैली निकालना प्रतिबंधित है. नोटिस मिलने के बाद छात्र सौरभ की सफाई सामने आई है.
CSA यूनिवर्सिटी ने छात्र को नोटिस देकर क्या कहा?
उसने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए जाने की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सड़क पर फोटो खींची गई थी. उस फोटो को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर का बताया जा रहा है. मैं साथियों के साथ राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहता था. राजनीतिक कार्यक्रम में छात्रों के शामिल होने पर पहले से प्रतिबंध नहीं था. अब विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से नोटिस दिया गया है. छात्र ने नोटिस के औचित्य पर सवाल उठाया है. उसने बताया कि नोटिस में चेतावनी दी गई है कि घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.