Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट पर वैसे तो अभी तीन फ्लाइट उड़ान भर रही है लेकिन जल्द ही अकासा एयरलाइन्स के हवाई जहाज यहां से यात्रियों को दिल्ली और मुंबई के सफर को करा सकती है. अभी यहां से इंडिगो यात्रियों को दिल्ली और मुंबई पहुंचा रही है. दिल्ली और मुंबई के यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए उन्हें गंतव्य तक न पहुंचा पाना शर्मिंदा कर रहा है जिसके चलते दो नई उड़ाने शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है.
कानपुर और उसके आस पास के जिलों से दिल्ली और मुंबई जाने और अपना समय बचाने वाले यात्रियों के लिए अभी कानपुर एयर पोर्ट पर दिक्कत बनी हुई ही जिसके चलते यात्री निराश भी हो रहे हैं. लगभग सौ प्रतिशत में 60 प्रतिशत यात्रियों के दिल्ली और मुंबई हवाई यात्रा से जाने की मांग को ध्यान में रखते हुए कानपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए अन्य एयरलाइंस से संपर्क साधा है. जिसमें अकासा एयल लाइन्स का नाम शामिल है.
दिल्ली-मुंबई के यात्रियों को होती है दिक्कत
कानपुर एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से ये प्रस्ताव भेजा गया है कि वो कानपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरने जिससे हवाई यात्रा का सुख लेने वाले यात्रियों को सुविधा जनक तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में दो दर्जन हवाई यात्राएं संचालित होने की व्यवस्था है. बावजूद इसके यहां से सिर्फ तीन हवाई यात्राएं ही चल रही है. इससे पहले इस एयरपोर्ट से लगभग 6 फ्लाइट संचालित की जा रही थी जो अब घट कर तीन रह गई है. यात्रियों की बढ़ती संख्या इन तीन फ्लाइट के जरिए पूरी नहीं की जा सकती हैं.
कानपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संजय कुमार का कहना है कि कानपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अन्य फ्लाइट की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए अकासा एयरलाइंस से संपर्क साधा गया है. हालांकि अभी उनकी ओर से कोई संतुष्टि भरा जवाब नही मिला है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही कुछ महीनों के भीतर यहां से दिल्ली और मुंबई की एक्स्ट्रा फ्लाइट शुरू की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: Bada Mangal: आखिरी बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिरों में उमड़े भक्त, सुख-समृद्धि की कामना की